PR Sreejesh makes big announcement: पेरिस ओलंपिक (Paris Olympcis 2024) में वीरवार को भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में स्पेन को 2-1 से हराकर ओलंपिक में पचास साल बाद लगातार दूसरा पदक जीतने का गौरव हासिल किया. पिछले टोक्यो ओलंपिक में भी हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता था. और अगर इन दोनों ही ऐतिहासिक जीत में कोई एक बात कॉमन रही है, तो वह रहा गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) का "सुपर से ऊपर" प्रदर्शन. भारत के महान गोलकीपरों में शुमार पीआर श्रीजेश ने जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय हॉकी से संन्यास के अपने फैसले को बदलने की संभावना से इनकार करते हुए कहा,‘यह विदा लेने का सही समय है. मुझे लगता है कि ओलंपिक खेलों से विदा लेने का यह सही तरीका है, एक पदक के साथ. हम खाली हाथ घर नहीं जा रहे जो बड़ी बात है.'
उन्होंने मैच के बाद कहा,‘मैं लोगों की भावनाओं का सम्मान करता हूं लेकिन कुछ फैसले कठिन होते हैं. सही समय पर फैसला लेने से हालात खूबसूरत हो जाते हैं. इसलिये मेरा फैसला नहीं बदलेगा.' गोलकीपर ने कहा, ‘टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और इस मैच को इतना यादगार बना दिया.'
तोक्यो में 41 साल बाद ओलंपिक पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे श्रीजेश ने कहा, 'तोक्यो में मिले पदक की मेरे दिल में खास जगह है. इससे हमें आत्मविश्वास मिला कि हम ओलंपिक में पदक जीत सकते हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं