विज्ञापन

Paris Olympics 2024 Schedule: नीरज चोपड़ा और पुरुष हॉकी पर रहेगी नजर, ऐसा है 13वें दिन का शेड्यूल

Paris Olympics 2024 Day 13 Schedule: नीरज चोपड़ा और पुरुष हॉकी टीम के लिए डी-डे होगा, क्योंकि वो पदक के लिए लड़ेंगे

Paris Olympics 2024 Schedule: नीरज चोपड़ा और पुरुष हॉकी पर रहेगी नजर, ऐसा है 13वें दिन का शेड्यूल
Paris Olympics 2024 Day 13 Schedule: Neeraj Chopra

Paris Olympics 2024 Day 13 Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज का दिन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और पुरुष हॉकी टीम के लिए डी-डे होगा, क्योंकि वो पदक के लिए लड़ेंगे, जबकि पहलवान अमन शेरावत और अंशु पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. पूरा देश आज टेलीविजन से चिपका रहेगा क्योंकि नीरज चोपड़ा उस जादू को फिर से बिखेरने की कोशिश करेंगे जिसने उन्हें टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय एथलीट बनाया था. चोपड़ा ने क्वालीफाइंग राउंड में अपने पहले टर्न पर 89.34 मीटर के एक बाहुबली थ्रो के साथ इसकी एक झलक पहले ही दे दी है जो इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ है. नीरज का फाइनल मुकाबला आज रात 11:55 बजे शुरू होगा. पुरुष हॉकी टीम भी 1972 के बाद पहली बार लगातार कांस्य पदक जीतने की उम्मीद करेगी, जब वह कांस्य पदक के लिए  शाम 5:30 बजे स्पेन से भिड़ेगी. टीम ने कुछ बड़े उलटफेर किए थे, लेकिन विश्व चैंपियन जर्मनी के खिलाफ़ कड़ी मेहनत के बावजूद हार गई.

8 अगस्त के लिए भारतीय समयानुसार भारत का कार्यक्रम:

  1. दोपहर 12:30 बजे - गोल्फ़, महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 2 (अदिति अशोक, दीक्षा डागर)
  2. दोपहर 14:05 बजे - एथलेटिक्स, महिला 100 मीटर रेपेचेज राउंड (ज्योति याराजी)
  3. दोपहर 14:30 बजे  - कुश्ती, पुरुष फ़्रीस्टाइल 57 किग्रा प्री-क्वार्टर फ़ाइनल (अमन सेहरावत बनाम व्लादिमीर एगोरोव - एमकेडी)
  4. दोपहर 14:30 बजे  - कुश्ती - महिला 57 किग्रा फ़्रीस्टाइल - प्री-क्वार्टर फ़ाइनल (अंशु मलिक बनाम हेलेन लुईस मारौलिस - यूएसए)
  5. शाम 5:30 बजे - हॉकी, पुरुष कांस्य पदक मैच (भारत बनाम स्पेन)
  6. रात 23:55 बजे - एथलेटिक्स - पुरुष भाला फेंक फ़ाइनल (नीरज चोपड़ा) 

इन दो मुकाबलों के अलावा, भारतीय प्रशंसक कुश्ती क्षेत्र पर भी कड़ी नज़र रखेंगे, जहाँ भारत के एकमात्र पुरुष पहलवान अमन सेहरावत दोपहर 2:05 पर पुरुषों की 57 किलोग्राम फ़्रीस्टाइल में मैट पर उतरेंगे. महिला पहलवान अंशु दोपहर 2:30 बजे महिलाओं की 57 किलोग्राम फ़्रीस्टाइल में मैट पर उतरेंगी, ताकि भारत के लिए एक पदक जीत सकें. विनेश फोगट के सनसनीखेज प्रदर्शन और उसके बाद अयोग्यता के बाद कुश्ती सुर्खियों में है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com