India at Paris Olympics 2024 Day 10 update and result: पेरिस ओलंपिक का आज 10वां दिन है. आज भारत के पास मेडल हासिल करने का मौका होगा. खासकर बैडमिंटन में लक्ष्य सेन भारत के खाते में ब्रॉन्ज मेडल डाल सकते हैं. इसके अलावा महिला रेसलिंग में निशा दहिया से मेडल की उम्मीद होगी. बता दें कि भारत को अबतक तीन मेडल मिले हैं जिसमें तीनों ब्रॉन्ज मेडल ही आए हैं. भारत का शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर स्पोर्धा और मिक्सड स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. मनु के साथ-साथ स्वप्निल कुसाले ऐसे दूसरे शूटर हैं जिन्होंने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया है. रेसलिंग में भारत की ओऱ से विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता अंतिम पंघाल (महिला 53 किग्रा) पदक की सबसे बड़ी उम्मीदों में से एक हैं. निशा दहिया (महिला 68 किग्रा), विनेश फोगट (महिला 50 किग्रा), अमन सेहरावत (पुरुष 57 किग्रा), अंशु मलिक (महिला 57 किग्रा) और रीतिका हुड्डा (महिला 76 किग्रा) भी मेडल जीतने की कोशिश करेंगी.
India at Paris Olympics 2024 Day 10 update and result:
भारत तीन कांस्य पदकों के साथ वर्तमान में 57वें स्थान पर है. (ओलंपिक टैली में अमेरिका नंबर 1)
टॉप- 5 और भारत:
- .अमेरिका (19 स्वर्ण , 26 रजत और 26 कांस्य); कुल 71
- चीन (19 स्वर्ण , 15 रजत और 11 कांस्य); कुल 45
- फ्रांस ( 12 स्वर्ण , 14 रजत और 18 कांस्य); कुल 44
- ऑस्ट्रेलिया ( 12 स्वर्ण , 11 रजत और 8 कांस्य); कुल 31
- ग्रेट ब्रिटेन (10 स्वर्ण, 12 रजत और 15 कांस्य) ; कुल 37
- भारत (0 स्वर्ण , 0 रजत और 3 कांस्य)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं