Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 10वें सीजन में जिन टीमों पर निगाहें होंगी, उनमें अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स का नाम सबसे ऊपर है. यह कहने की ज़रूरत नहीं कि 2017 और 2018 में फाइनल खेल चुकी इस टीम की नजरें अपने पहले खिताब पर हैं. इस साल गुजरात जायंट्स की कप्तानी महान ईरानी डिफेंडर फज़ल अत्राचली के इर्द गिर्द घूम रही है. संयोग की बात यह है कि दिग्गज कोच मेहर सिंह द्वारा प्रशिक्षित यह टीम जब जायंट्स 2017 में अपने पहले फाइनल में पहुंची, तब अत्राचली टीम का हिस्सा थे. टूर्नामेंट के पहले चरण में जायंट्स टीम तेलुगु टाइटंस, बेंगलुरु बुल्स, यू मुंबा और पटना पाइरेट्स के खिलाफ चार मैच खेलेगी
Thrilled to meet the incredible @GujaratGiants ahead of our homecoming in Ahmedabad after 4 years! The energy is contagious, and I'm confident our Kabaddi stars will play with heart in the season opener and bring the @ProKabaddi trophy home. Let's make this season unforgettable! pic.twitter.com/KO4oh7LxKf
— Pranav Adani (@PranavAdani) December 2, 2023
जानिए कि सूर्यकुमार की नजर में क्या गलत गया मैच
रिंकू सिंह का यह छक्का भी सुपर से ऊपर है
दिग्गजों के घर अहमदाबाद में टूर्नामेंट शुरू होने के साथ पीकेएल 4 साल बाद कारवां फिर से लौट आया है. टीम ने अदाणी इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अदाणी से मिलने के लिए अपने प्रशिक्षण सत्र से समय निकाला. टीम से मिलने के बाद अदाणी ने कहा, केवल प्रतिभा के दम पर, हम लीग की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं. दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और स्मार्ट काम और थोड़े से भाग्य के साथ, हम इसे गुजरात जायंट्स के लिए एक यादगार सीज़न बना सकते हैं.'
अदाणी ने आगे कहा, 'हमारा लक्ष्य प्रतिष्ठित पीकेएल खिताब को घर लाना है और इसके लिए हमारे सभी दिग्गज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं. हम जानते हैं कि हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे क्योंकि वे खेल का भरपूर आनंद लेते हैं. अदाणी स्पोर्ट्सलाइन की टीम यह सुनिश्चित करेगी कि हमारे खिलाड़ियों को उच्चतम स्तर का सपोर्ट देने में कोई कसर न रह जाए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं