जब रोजर फेडरर ने NDTV से कहा कि सबसे महान टेनिस खिलाड़ी कौन, देखिए स्पेशल इंटरव्यू

15 सिंतबर को टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर ने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार लेवर कप के बाद वे इस खेल से संन्यास ले लेंगे. उनके नाम 20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं.

नई दिल्ली:

साल 2014 में डॉ प्रणय रॉय के साथ एक इंटरव्यू में, टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर ने बताया था कि उन्होंने पीट सम्प्रास को अब तक का सबसे महान पुरुष टेनिस खिलाड़ी क्यों माना. फेडरर, जिन्होंने आज खेल से संन्यास की घोषणा की  उन्होंने सम्प्रास और महान भारतीय अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ मंच साझा किया था. सुनिए फेडरर और सम्प्रास का क्या कहा. 

15 सिंतबर को टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर ने खेल से संन्यास की घोषणा कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार लेवर कप के बाद वे इस खेल से संन्यास ले लेंगे. उनके नाम 20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं.  फेडरर ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम वर्ष 2003 में जीता था  वह विंबलडन खिताब था, वे तब से 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 1 फ्रेंच ओपन, 8 विंबलडन और 5 यूएस ओपन खिताब जीत चुके हैं. वे काफी दिनों से घुटने की अपनी चोट से जूझ रहे थे.

अगर रोजर फेडरर के अभी तक सभी ग्रैंड स्लैम की सूची देखें तो इस प्रकार है : 


2003: विंबलडन

2004: ऑस्ट्रेलियन ओपन

2004, विंबलडन

2004: यूएस ओपन

2005: विंबलडन

2005: यूएस ओपन

2006: ऑस्ट्रेलियन ओपन

2006: विंबलडन

2006: यूएस ओपन

2007: ऑस्ट्रेलियन ओपन

2007: विंबलडन

2007: यूएस ओपन

2008: यूएस ओपन

2009: फ्रेंच ओपन

2009: विंबलडन

2010: ऑस्ट्रेलियन ओपन

2012: विंबलडन

2017: ऑस्ट्रेलियन ओपन

2017: विंबलडन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

2018: ऑस्ट्रेलियन ओपन