FIFA Wc 2022: अल बयात स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में फ्रांस (France) ने मोरक्को (Morocco) को 2 - 0 से मात देकर लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश कर गई. फ्रांस ने मोरक्को के विश्व कप के सपने को समाप्त कर दिया. थियो हर्नांडेज़ और रान्डल कोलो मुआनी के गोल ने सेमीफाइनल (Semifinal) मुकाबले में 2-0 से जीत दिलाई. रविवार को लियोनेल मेस्सी के अर्जेंटीना के साथ फाइनल के लिए प्रवेश कर लिया. विश्व कप में अंतिम चार में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी और अरब टीम प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद संघर्ष करती रही. यह सात संस्करणों में फ्रांस का चौथा विश्व कप फाइनल होगा और वे 60 साल पहले ब्राजील के बाद पहली टीम बनने की उम्मीद कर रहे हैं. जब वो रविवार को लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना से भिड़ेंगे. इसे मेस्सी और उनके पेरिस सेंट-जर्मेन टीम के साथी काइलियन एम्बाप्पे के बीच मुकाबले के रूप में देखा जाएगा. इसके बजाय फ्रांस की जीत मोरक्को की टीम के खिलाफ टीम प्रयास के कारण हुई जो अब शनिवार को तीसरे स्थान के प्ले-ऑफ में क्रोएशिया से भिड़ेगी.
मोरक्को (Morocco) ग्रुप लीग में बेल्जियम को हराकर और फिर स्पेन और पुर्तगाल को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा था लेकिन, क्या वो फ्रांस के खिलाफ करतब दोहरा सकते थे, यह एक और मामला था और कोच वालिद रेगरागुई की योजना कई चोटों के कारण उथल-पुथल में रह गई थी.
Merci les Bleus.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) December 14, 2022
Maintenant, la Coupe ! pic.twitter.com/KKZcHlmlJs
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) December 14, 2022
On la ramène ? pic.twitter.com/1PPA15dqfs
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) December 14, 2022
ये भी पढ़े-
एक करोड़ बेस प्राइस वाले इन 5 खिलाड़ियों को 2023 आईपीएल मिनी ऑक्शन में शायद ही कोई खरीदे
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं