विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2022

FIFA बैन से भारतीय फुटबॉल को हुआ एक और नुकसान, AFC चैंपियनशिप छोड़कर वापस लौटेगी ये टीम- Video

गोकुलम केरल के अध्यक्ष वीसी प्रवीण ने कहा कि AFC को उनके क्लब को महिला क्लब चैंपियनशिप में भाग लेने की अनुमति देनी चाहिए थी क्योंकि प्रतिबंध लागू होने से पहले उनकी खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए रवाना हो चुकी थीं.

FIFA बैन से भारतीय फुटबॉल को हुआ एक और नुकसान, AFC चैंपियनशिप छोड़कर वापस लौटेगी ये टीम- Video
FIFA ban का गोकुलम केरल को नुकसान
नई दिल्ली:

भारत पर फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा के प्रतिबंध (FIFA Ban)के कारण AFC (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) महिला क्लब चैंपियनशिप (AFC Women Club Championship) से हटाए जाने के बाद निराश गोकुलम केरल (Gokulam Kerala FC) की महिला टीम सोमवार को उज्बेकिस्तान से स्वदेश लौटेगी. भारत की कप्तान आशालता देवी के नेतृत्व में 23 सदस्यीय टीम 16 अगस्त को उज्बेकिस्तान की राजधानी पहुंचने के बाद से छह दिनों तक ताशकंद में फंसी हुई थी. FIFA ने 16 अगस्त को ही अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को निलंबित किया था.

इंडियन विमेंस लीग (Indian Women League) चैंपियन गोकुलम को घरेलू टीम सोग्डियाना-डब्ल्यू के खिलाफ क्वार्शी में 23 अगस्त को और फिर अगले राउंड रोबिन मैच में 26 अगस्त को ईरान के बाम खातून एफसी के खिलाफ खेलना था.

गोकुलम केरल के अध्यक्ष वीसी प्रवीण ने बताया, “हां, इसकी पुष्टि हो गई है. खेल मंत्रालय ने हमें बताया है कि फीफा और एएफसी ने हमें एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप में खेलने की अनुमति देने का उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया है इसलिए हम नहीं खेल रहे हैं. आयोजकों ने हमें यह भी बताया है कि हम नहीं खेल सकते.”

उन्होंने कहा, “हम खिलाड़ियों के रविवार को घर लौटने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ताशकंद से भारत के लिए कोई उड़ान नहीं है. पहली उड़ान सोमवार को है इसलिए हम खिलाड़ियों को सोमवार या मंगलवार को स्वदेश लाने की कोशिश कर रहे हैं.”

प्रवीण ने कहा, “बेशक खिलाड़ी इन चीजों से निराश हैं. उन्हें बिना किसी गलती के भुगतना पड़ रहा है. क्लब को भुगतना पड़ा.”

प्रवीण ने कहा कि AFC को उनके क्लब को चैंपियनशिप में भाग लेने की अनुमति देनी चाहिए थी क्योंकि प्रतिबंध लागू होने से पहले उनकी खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए रवाना हो चुकी थीं.

उन्होंने कहा, “कोझीकोड छोड़ने से पहले हमें प्रतिबंध के बारे में नहीं पता था. हमें उज्बेकिस्तान पहुंचने के बाद ही एआईएफएफ पर प्रतिबंध के बारे में पता चला.”

प्रवीण ने कहा, “फीफा और एएफसी को विचार करना चाहिए था. प्रतिबंध को या तो इस चैंपियनशिप के बाद होना चाहिए था या हमें इसमें भाग लेने की अनुमति दी जानी चाहिए थी.”

उन्होंने कहा कि क्लब AFC से खिलाड़ियों की यात्रा और आवास पर खर्च किए गए लाखों रुपए की भरपाई करने का अनुरोध करेगा.

प्रवीण ने कहा, “एएफसी आम तौर पर अपने टूर्नामेंट के लिए विमान के टिकटों, यात्रा और आवास का खर्चा देता है इसलिए हम एएफसी से अनुरोध करेंगे और देखते हैं कि क्या होता है.”

क्लब ने खेल मंत्रालय से अनुरोध किया था और मदद के लिए प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था.

AFC ने गोकुलम केरल के टूर्नामेंट में होने वाले मैचों का कार्यक्रम भी अपनी वेबसाइट से हटा दिया है.

भारतीय फुटबॉल के ‘स्वर्ण युग' के नायक समर ‘बद्रू' बनर्जी नहीं रहे, CM ममता बनर्जी ने भी जताया शोक 

अपनी नई Sports Car में ड्राइव पर निकले मोहम्मद शमी, अलग ही Swag में नजर आए तेज गेंदबाज- Video 

Asia Cup: ‘खराब फॉर्म से गुजर रहे खिलाड़ी' से क्या चाहते हैं रोहित शर्मा, इशारों-इशारों में की कोहली पर बात- Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: