
भारत पर फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था फीफा के प्रतिबंध (FIFA Ban)के कारण AFC (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) महिला क्लब चैंपियनशिप (AFC Women Club Championship) से हटाए जाने के बाद निराश गोकुलम केरल (Gokulam Kerala FC) की महिला टीम सोमवार को उज्बेकिस्तान से स्वदेश लौटेगी. भारत की कप्तान आशालता देवी के नेतृत्व में 23 सदस्यीय टीम 16 अगस्त को उज्बेकिस्तान की राजधानी पहुंचने के बाद से छह दिनों तक ताशकंद में फंसी हुई थी. FIFA ने 16 अगस्त को ही अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को निलंबित किया था.
इंडियन विमेंस लीग (Indian Women League) चैंपियन गोकुलम को घरेलू टीम सोग्डियाना-डब्ल्यू के खिलाफ क्वार्शी में 23 अगस्त को और फिर अगले राउंड रोबिन मैच में 26 अगस्त को ईरान के बाम खातून एफसी के खिलाफ खेलना था.
गोकुलम केरल के अध्यक्ष वीसी प्रवीण ने बताया, “हां, इसकी पुष्टि हो गई है. खेल मंत्रालय ने हमें बताया है कि फीफा और एएफसी ने हमें एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप में खेलने की अनुमति देने का उनका अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया है इसलिए हम नहीं खेल रहे हैं. आयोजकों ने हमें यह भी बताया है कि हम नहीं खेल सकते.”
We are ready to take everyone on for these girls, no matter what stands on the way.
— Gokulam Kerala FC (@GokulamKeralaFC) August 17, 2022
Requesting clubs in India to join hands, to do the best we can for these players. @KeralaBlasters @ChennaiyinFC @HydFCOfficial @OdishaFC pic.twitter.com/28RQnqYkOb
उन्होंने कहा, “हम खिलाड़ियों के रविवार को घर लौटने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ताशकंद से भारत के लिए कोई उड़ान नहीं है. पहली उड़ान सोमवार को है इसलिए हम खिलाड़ियों को सोमवार या मंगलवार को स्वदेश लाने की कोशिश कर रहे हैं.”
प्रवीण ने कहा, “बेशक खिलाड़ी इन चीजों से निराश हैं. उन्हें बिना किसी गलती के भुगतना पड़ रहा है. क्लब को भुगतना पड़ा.”
Deadline Over For Indian Women's Football Club Stranded Amid #FIFABan, What Next? pic.twitter.com/VJwOiNQyOR
— NDTV (@ndtv) August 19, 2022
प्रवीण ने कहा कि AFC को उनके क्लब को चैंपियनशिप में भाग लेने की अनुमति देनी चाहिए थी क्योंकि प्रतिबंध लागू होने से पहले उनकी खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए रवाना हो चुकी थीं.
उन्होंने कहा, “कोझीकोड छोड़ने से पहले हमें प्रतिबंध के बारे में नहीं पता था. हमें उज्बेकिस्तान पहुंचने के बाद ही एआईएफएफ पर प्रतिबंध के बारे में पता चला.”
23 women team players of Gokulam Kerala FC are stranded at Tashkent now of no fault of ours. We request urgent intervention by @PMOIndia @ianuragthakur @Anurag_Office @narendramodi for us to participate in the AFC. pic.twitter.com/ltiM81XE5q
— Gokulam Kerala FC (@GokulamKeralaFC) August 17, 2022
प्रवीण ने कहा, “फीफा और एएफसी को विचार करना चाहिए था. प्रतिबंध को या तो इस चैंपियनशिप के बाद होना चाहिए था या हमें इसमें भाग लेने की अनुमति दी जानी चाहिए थी.”
उन्होंने कहा कि क्लब AFC से खिलाड़ियों की यात्रा और आवास पर खर्च किए गए लाखों रुपए की भरपाई करने का अनुरोध करेगा.
प्रवीण ने कहा, “एएफसी आम तौर पर अपने टूर्नामेंट के लिए विमान के टिकटों, यात्रा और आवास का खर्चा देता है इसलिए हम एएफसी से अनुरोध करेंगे और देखते हैं कि क्या होता है.”
क्लब ने खेल मंत्रालय से अनुरोध किया था और मदद के लिए प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था.
AFC ने गोकुलम केरल के टूर्नामेंट में होने वाले मैचों का कार्यक्रम भी अपनी वेबसाइट से हटा दिया है.
* भारतीय फुटबॉल के ‘स्वर्ण युग' के नायक समर ‘बद्रू' बनर्जी नहीं रहे, CM ममता बनर्जी ने भी जताया शोक
* अपनी नई Sports Car में ड्राइव पर निकले मोहम्मद शमी, अलग ही Swag में नजर आए तेज गेंदबाज- Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं