विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2025

धर्मेंद्र के भाई ने बनाई ऐसी एक्शन फिल्म जिसने तोड़े कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, एक्टर को मिली ‘गरम धरम’ की इमेज

धर्मेंद्र ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने एक ऐसी एक्शन फिल्म में काम किया जिसे उनके छोटे भाई ने प्रोड्यूस किया और ये ब्लॉकबस्टर रही. इसी फिल्म से उन्हें 'गरम धरम' की इमेज भी मिली.

धर्मेंद्र के भाई ने बनाई ऐसी एक्शन फिल्म जिसने तोड़े कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, एक्टर को मिली ‘गरम धरम’ की इमेज
धर्मेंद्र को भाई की फिल्म से मिली गरम धरम की इमेज
नई दिल्ली:

ही-मैन कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने दमदार एक्टिंग और बेमिसाल अंदाज से हिंदी सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई. उनकी फिल्मों ने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकॉर्ड तोड़े. क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र को ‘गरम धरम' का नाम दिलाने वाली फिल्म उनके भाई की बनाई हुई थी? अगर नहीं तो लीजिए हम आपको बताए देते हैं कि इस फिल्म का निर्माण उनके भाई ने किया था और ये फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी. वही साल, जब अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की शोले ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े थे.

धर्मेंद्र की इस फिल्म का नाम है ‘प्रतिज्ञा', जिसने 1975 में रिलीज होकर तहलका मचा दिया था. धर्मेंद्र के भाई अजित सिंह देओल ने ‘प्रतिज्ञा' का निर्माण किया था. उन्हें कंवर अजित सिंह के नाम से जाना जाता है, यह फिल्म एक एक्शन से भरपूर थी, जिसमें धर्मेंद्र ने एक ऐसे किरदार को परदे पर उतारा, जो अपनी मस्ती और जोश के लिए पहचाना गया. इस फिल्म का गाना ‘मैं जट यमला पगला दीवाना' इतना लोकप्रिय हुआ कि यह धर्मेंद्र की पहचान बन गया. इस गाने में धर्मेंद्र के अनोखे डांस स्टाइल ने दर्शकों को दीवाना बना दिया. कोरियोग्राफर को उनके डांस स्टेप्स सिखाने में मुश्किल हुई, तो धर्मेंद्र ने अपने नेचुरल अंदाज में डांस किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.

प्रतिज्ञा फुल मूवी

‘प्रतिज्ञा' ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की, बल्कि धर्मेंद्र की इमेज को एक रोमांटिक हीरो से एक्शन हीरो के रूप में बदल दिया. इस फिल्म ने उन्हें ‘गरम धरम' की उपाधि दी, जो उनके जोशीले और बेबाक किरदारों का प्रतीक बनी. धर्मेंद्र ने अपने करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया, लेकिन ‘प्रतिज्ञा' उनकी सबसे यादगार फिल्मों में से एक रही. इस फिल्म में उनके साथ हेमा मालिनी की जोड़ी ने भी दर्शकों का दिल जीता.

धर्मेंद्र की यह फिल्म उनके भाई के प्रोडक्शन हाउस की देन थी. आईएमडीबी के मुताबिक, ‘प्रतिज्ञा' ने 1975 में बॉक्स ऑफिस पर सात करोड़ रुपये का बिजनेस किया था जबकि इसका बजट लगभग एक करोड़ 40 लाख रुपये था. 1975 की आईएमडीबी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में ये फिल्म पांचवें नंबर पर है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com