
Special Olympics World Summer Games 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत, विशेष ओलंपिक्स भारत के एथलीटों के पूरे भारतीय दल को सहयोग प्रदान किया है. इस दल को को बर्लिन में आयोजित होने जा रहे स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड समर गेम्स - 2023 में भाग लेने के लिए आज 8 जून, 2023 को नई दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. वर्ल्ड समर गेम्स 17 से 25 जून, 2023 तक चलेगें, जिस दौरान ये असाधारण खिलाड़ी विश्व मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो इनकी खेल यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा.
सेल ने बौद्धिक रूप से विशेष योग्य लोगों समेत दिव्यांगजनों की जरूरतों को पूरा करने और उन्हें सहायता पहुँचाने की अपनी प्रतिबद्धता हमेशा निभाई है. अपनी इसी प्रतिबद्धता के तहत सेल ने विशेष ओलंपिक भारत के साथ सहयोग किया है, जिसके तहत सेल भारतीय टीम की भागीदारी और प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए पूरे भारतीय दल के एथलीटों, कोचों और अधिकारियों को उनके प्रशिक्षण, उपकरण, पोशाक, सहायक उपकरण और अन्य प्रशासनिक जरूरतों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान किया है.
Delighted to send-off Indian Contingent of 198 special athletes to the Special Olympics World Summer Games 2023. The resolve of the players to win laurels for the nation was palpable.
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) June 8, 2023
Congratulations to @DrMallikaNadda ji, Chairperson @SOlympicsBharat for a wonderful Flame of… pic.twitter.com/Z3tBigEw8L
Who knew sending off our athletes would turn into such a party, with @PTUshaOfficial passing the #FlameOfHope to Shri @ianuragthakur along with @DrMallikaNadda and Mr. Satish Pillai; with motivating words by our chief guests, @smritiirani, Shri @YUVSTRONG12, Shri Sonu Nigam. pic.twitter.com/0LzefDZPwk
— Special Olympics Bharat (@SOlympicsBharat) June 8, 2023
उल्लेखनीय है कि विशेष ओलंपिक्स भारत, युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय और स्पेशल ओलंपिक्स इंकार्पोरेशन, यूएसए से मान्यता प्राप्त एक राष्ट्रीय खेल संघ है. बीते साल, सितंबर 2022 में, स्पेशल ओलंपिक्स समर वर्ल्ड गेम्स 2023 की तैयारी में बैडमिंटन, साइकिलिंग, फुटबॉल और फुटसल खेलों के लिए एक राष्ट्रीय कोचिंग शिविर-सह-चयन ट्रायल सेल के बोकारो स्टील प्लांट में आयोजित किया गया था. इस आयोजन में एथलीटों और कोचों समेत 200 से अधिक सदस्यों का एक दल हिस्सा लेगा.
सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश इस विदाई समारोह के दौरान मौजूद रहे और उन्होंने गर्मजोशी से भारतीय दल का उत्साहवर्धन किया. सेल अध्यक्ष ने विशेष ओलंपिक्स भारत के साथ, सेल की साझेदारी पर गहरी खुशी व्यक्त करते हुए, भारत के विशेष एथलीटों को देश के लिए सम्मान और गौरव लाने के लिए शुभकामनाएं दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं