विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2022

CWG 2022: पाकिस्तानी वेटलिफ्टर के GOLD का क्या है 'इंडिया कनेक्शन', Babar Azam ने भी ट्वीट कर जताया गर्व

राष्ट्रमंडल खेलों में नूह दस्तगीर बट के गोल्ड मेडल जीतने पर पाकिस्तान में जश्म का माहौल है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस ने वेटलिफ्टर की सफलता पर उन्हें बधाई दी.

CWG 2022: पाकिस्तानी वेटलिफ्टर के GOLD का क्या है 'इंडिया कनेक्शन', Babar Azam ने भी ट्वीट कर जताया गर्व
Nooh Dastagir Butt ने जीता गोल्ड
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के वेटलिफ्टर नूह दस्तगीर बट (Nooh Dastagir Butt) ने राष्ट्रमंडल खेलों में कुल रिकॉर्ड 405 किलो उठाकर गोल्ड मेडल  जीत लिया. ये बर्मिंघम में जारी खेलों में पाकिस्तान के लिए पहला गोल्ड मेडल (Pakistan Gold Medal) है. इसके अलावा हुसैन शाह ने पाकिस्तान के लिए पहला पदक जीतने का काम किया था, जो कि एक ब्रॉन्ज मेडल है. हालांकि बट ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने देश के लिए इतिहास रच दिया है. इसी के साथ बर्मिंघम खेलों (Birmingham 2022) में पाकिस्तान के खाते में अब दो पदक हैं. 

नूह दस्तगीर बट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 109 प्लस किलो वर्ग में रिकॉर्ड सेट करते हुए स्नैच में 173 किलो उठाया. फिर एक और रिकॉर्ड सेट करते हुए क्लीन एंड जर्क में 232 किलो उठाया. कुल मिलाकर बट ने 405 किलो उठाया, जो CWG का एक और रिकॉर्ड बना.

न्यूजीलैंड के डेविड एंड्रयू ने 394 किग्रा भार उठाकर रजत पदक जीता जबकि भारत के गुरदीप सिंह ने कुल 390 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता.

पाकिस्तान के लिए बुधवार को ये एक बेहद खुशी की खबर थी. नूह दस्तगीर बट के पदक जीतने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी स्टार्स ने उनकी सफलता पर गर्व जताया. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ट्वीट कर वेटलिफ्टर को बधाई दी.

पाकिस्तानी बल्लेबाज फवाद आलम और पीएसएल टीम मुल्तान सुल्तान ने भी ट्वीट कर अपने स्टार एथलीट के मेडल जीतने पर खुशी और गर्व जताया.

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com