कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में पाकिस्तान के स्टार जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने इतिहास रचते हुए देश को गोल्ड मेडल दिलाया है. फाइनल मुकाबले में 90.18 मीटर भाला फेंककर स्टार एथलीट ने देश के नाम बड़ी उपलब्धि जोड़ दी है. चर्चाएं ये भी होने लगी हैं कि नदीम की ये उपलब्धि भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के लिए चिंता का विषय बन सकती है. वजह ये है कि नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) भी अपने करियर में अब तक 90 मीटर की दूरी तक भाला नहीं फेंक सके हैं. नीरज को अपना भाई बताने वाले पाकिस्तानी जेवलिन थ्रोअर का ये भी कहना है कि उन्होंने नीरज को इस टूर्नामेंट में काफ़ी मिस किया है.
Are you also waiting for the National Anthem of Pakistan? Sab se ooncha ye jhanda hamara rahe.
— Shaheen Shah Afridi (@iShaheenAfridi) August 7, 2022
So proud of you Arshad Nadeem. You did it for Pakistan. ???????? pic.twitter.com/TGc2SATg1m
नीरज चोपड़ा भी फेंकना चाहते हैं 90 मीटर दूर भाला
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने कई बार कहा कि उनका लक्ष्य 90 मीटर दूर भाला फेंकना है. हालांकि चोट के कारण नीरज इस लक्ष्य को कॉमनवेल्थ गेम्स में हासिल नहीं कर पाए लेकिन पाकिस्तानी थ्रोअर ने ऐसा कर यह दिखा दिया है कि आने वाले समय में वो नीरज को बराबरी टक्कर देंगे.
What a superb performance from Arshad Nadeem!
— Commonwealth Sport (@thecgf) August 7, 2022
He earns Pakistan their first track and field Gold after 60 years , setting precedence with a new Games record.
Congratulations @NOCPakistan #CommonwealthGames2022 | #B2022 pic.twitter.com/6H5YlKxeLg
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी दी बधाई
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पाकिस्तान को गोल्ड मेडल दिलाने वाले अरशद नदीम को पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने भी ट्वीट के ज़रिए बधाई दी है. बता दें कि नदीम ने फाइनल मुकाबले में 90.18 मीटर के शानदार थ्रो के साथ अरशद नदीम ने सोने पर निशाना लगाया तो वहीं ग्रेनेडा के एथलीट विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) फाइनल में 88.64 मीटर थ्रो के साथ रजत पदक अपने नाम करने में सफल हुए.
नीरज-नदीम भाई- भाई
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और पाकिस्तानी स्टार अरशद नदीम (Arshad Nadeem Neeraj Chopra CWG) आपस में एक दूसरे को भाई-भाई कहते हैं. ओलंपिक गेम्स 2021 में भी दोनों ही एथलीट्स के बीच काफ़ी भाईचारे वाला व्यवहार देखने को मिला था. नीरज चोपड़ा ग्रोइन इंजरी के चलते मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) से बाहर हो गए थे, इस पर जब नदीम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे नीरज को निश्चित तौर पर मिस कर रहे हैं. साथ ही नदीम ने ये भी कहा कि 'नीरज मेरा भाई है और मैं अल्लाह से उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ करता हूं.'
अरशद नदीम के गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही पाकिस्तान के पदकों की कुल संख्या 8 हो गई है. जिसमें 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ही ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं