भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आनंद को सातवें वुगार गाशिमोव मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के पहले दिन निचली रैंकिंग वाले ग्रैंडमास्टर रऊफ मामेदोव ने आर्मोगेडोन में हरा दिया. टूर्नामेंट में फेबियानो कारूआना, सर्जेइ कर्जाकिन और शखरियार मामेदियारोव जैसे दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
Welcome to "Vugar Gashimov Memorial 2021", Viswanathan Anand!#gashimovchess #chesstournament #chess2021 #bakuchess @vishy64theking pic.twitter.com/j7Bey4ZJSw
— Gashimov Chess (@GashimovC) December 17, 2021
पूर्व विश्व चैम्पियन आनंद ने अजरबैजान के मामेदोव को दो गेम के रैपिड मिनी मैच के पहले गेम में हराया लेकिन दूसरा हार गए. मामेदोव ने आर्मागेडोन ( इसमें सफेद मोहरों से पांच मिनट और काले मोहरों से चार मिनट मिलते हैं. साठ चालों के बाद हर चाल पर तीन सेकंड बढते जाते हैं ) जीता.
हंगरी के ग्रैंडमास्टर रिचर्ड रैपोर्ट ने दोनों गेम में कर्जाकिन को हराया. कारूआना और मामेदियारोव ने एक गेम जीता और एक ड्रॉ खेला. यह टूर्नामेंट रैपिड और ब्लिटज वर्गों में खेला जायेगा. रैपिड वर्ग के मुकाबले 21 दिसंबर को खत्म होंगे जिसके बाद ब्लिटज शुरू होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं