विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2021

CHESS: विश्वनाथन आनंद निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ी से हारे

पूर्व विश्व चैम्पियन आनंद ने अजरबैजान के मामेदोव को दो गेम के रैपिड मिनी मैच के पहले गेम में हराया

CHESS: विश्वनाथन आनंद निचली रैंकिंग  वाले खिलाड़ी से हारे
भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद
बाकू ( अजरबैजान ):

भारतीय धुरंधर विश्वनाथन आनंद को सातवें वुगार गाशिमोव मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट के पहले दिन निचली रैंकिंग वाले ग्रैंडमास्टर रऊफ मामेदोव ने आर्मोगेडोन में हरा दिया.  टूर्नामेंट में फेबियानो कारूआना, सर्जेइ कर्जाकिन और शखरियार मामेदियारोव जैसे दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

पूर्व विश्व चैम्पियन आनंद ने अजरबैजान के मामेदोव को दो गेम के रैपिड मिनी मैच के पहले गेम में हराया लेकिन दूसरा हार गए. मामेदोव ने आर्मागेडोन ( इसमें सफेद मोहरों से पांच मिनट और काले मोहरों से चार मिनट मिलते हैं. साठ चालों के बाद हर चाल पर तीन सेकंड बढते जाते हैं ) जीता.

हंगरी के ग्रैंडमास्टर रिचर्ड रैपोर्ट ने दोनों गेम में कर्जाकिन को हराया. कारूआना और मामेदियारोव ने एक गेम जीता और एक ड्रॉ खेला. यह टूर्नामेंट रैपिड और ब्लिटज वर्गों में खेला जायेगा. रैपिड वर्ग के मुकाबले 21 दिसंबर को खत्म होंगे जिसके बाद ब्लिटज शुरू होगा.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com