सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी ने जारी एशियाई खेलों में शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन के पुरुष युगल फाइनल में जगह बनाई ली. दोनों के फाइनल में पहुंचने के बाद भारत की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक की उम्मीदें बरकरार हैं. दिन के मुकाबले में एचएस प्रणय को गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा और गत ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शीफेंग के खिलाफ पुरुष एकल सेमीफाइनल में सीधे गेम में हार के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. कमर में हल्की चोट के साथ खेल रहे दुनिया के सातवें नंबर के भारतीय खिलाड़ी को काफी सहज गलतियां करने के कारण दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी ली के खिलाफ 51 मिनट में 16-21, 9-21 से हार झेलनी पड़ी. नयी दिल्ली 1982 में सैयद मोदी के कांस्य पदक के बाद पुरुष एकल में यह भारत का 41 साल बाद पहला पदक है. प्रणय के साथ विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज चिराग और सात्विक की जोड़ी पिछले हफ्ते रजत पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम का भी हिस्सा थी.
यह भी पढ़ें:
भारत ने हॉकी में 9 साल बाद जीता गोल्ड, पेरिस ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई
The Malaysian duo, has beaten Satchi in 7 out of 8 matches prior to this clash.
— India_AllSports (@India_AllSports) October 6, 2023
Imagine playing against this World Champion & Olympic medalist duo in high pressure Semis clash with that record in mind.
To crush them like this, is simply astonishing
ABSOLUTE CHAMPIONS https://t.co/Dbg7Va8HLO
भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक की जोड़ी के खिलाफ दबदबा बनाते हुए 46 मिनट में 21-17, 21-12 से जीत दर्ज की. तोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली यह जोड़ी एशियाई खेलों में रजत पदक पक्का करने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गई है. राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी के सामने शनिवार को फाइनल में चोई सोल ग्यु और किम वोन हो की चुनौती होगी.
इससे पहले तिरुवनंतपुरम के 31 साल के प्रणय ने चीन के खिलाड़ी को शुरुआत में अच्छी टक्कर दी. काफी गलतियां करने के कारण पहले गेम के बीच में हालांकि वह पिछड़ गए. उन्होंने अंक जुटाने के प्रयास में कई शॉट बाहर मारे. प्रणय ने 3-1 की बढ़त बनाई लेकिन ली ने 5-5 पर स्कोर बराबर कर दिया। भारतीय खिलाड़ी ने स्मैश के साथ स्कोर 8-5 किया लेकिन चीन का खिलाड़ी उनकी गलतियों का फायदा उठाकर 10-10 पर बराबरी हासिल करने में सफल रहा. ब्रेक के समय प्रणय ने 11-10 की मामूली बढ़त बना रखी थी. प्रणय ने स्कोर 13-11 किया लेकिन इसके बाद उनकी गलतियों ने ली को वापसी का मौका दिया. ली ने जल्द ही 17-14 की बढ़त बनाई जिसे उन्होंने 19-15 तक पहुंचाया। चीन के खिलाड़ी ने नेट पर अंक के साथ चार गेम प्वाइंट हासिल किए और फिर एक और नेट अंक के साथ पहला गेम जीत लिया.
दूसरे गेम में प्रणय शुरुआत में ही पिछड़ गए. चीन के खिलाड़ी ने 8-4 की बढ़त बनाई और फिर ब्रेक तक 11-6 से आगे था. प्रणय अपनी गलतियों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे थे, जिससे ली को आसानी से अंक मिल रहे थे. चीन के खिलाड़ी ने 19-9 की बढ़त बनाई. उन्होंने लाइन पर रिटर्न के साथ 11 मैच प्वाइंट हासिल किए और फिर गेम और मैच जीत लिया.
प्रणय ने स्वीकार किया कि फिटनेस का शीर्ष स्तर हासिल नहीं कर पाना उनकी हार का एक कारण रहा. यह 31 वर्षीय खिलाड़ी यहां अधिकांश मैच कमर में पट्टी (टेप) लगाकर खेला. प्रणय ने कहा, ‘ली को श्रेय. उन्होंने ठोस खेल दिखाया. मेरे पास पहले गेम में अधिक मौके थे, लेकिन 14-14 के बाद मुकाबला मुझसे दूर चला गया. मेरी वर्तमान फिटनेस स्तर को देखते हुए मैं इतने बड़े मंच पर इस तरह से सेमीफाइनल खेलने को लेकर काफी खुश हूं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं