विज्ञापन
2 years ago

हांगझाऊ में जारी एशियाई खेलों में शनिवार को सातवां दिन अभी तक का सर्वश्रेष्ठ दिन रहा. और कहा जा सकता है कि अगर प्रदर्शन ऐसा ही रहा, तो भारत इस बार अपना सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता है. सातवें दिन रोहन बोपन्ना और रुतुजा ने टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया, तो स्कवॉश की टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में 2-1 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया. लेकिन आकर्षण रहे एथलेटिक्स की दस हजार मी. में रजत और कांस्य पदक जीतने वाले कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह. इन दोनों ने दिखाया कि अब भारत एथलेटिक्स में भी  और ताकतवर हो रहा है. 

इसके अलावा वीमेंस टीम ने वापसी करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए कांस्य पदक सुनिश्चित किया, तो पुरुष बैडमिंटन ने कोरिया को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर रजत सुनिश्चत कर दिया. वहीं, हॉकी में भारतीय टीम सभी को भौंचक्का करते हुए पाकिस्तान को 10-2 के विशाल अंतर से रौंद दिया. कुल मिलाकर पाकिस्तान को भारत ने खेलों के सातवें दिन स्कवॉश और हॉकी दोनों में पीटकर करोड़ों भारतीय फैंस को जश्न मनाने का मौका दे दिया. प्रतियोगिता के सातवें दिन की समाप्ति पर भारत के कुल 38 पदक हो गए हैं. इसमें 10 स्वर्ण, 14 रजत और 14 कांस्य पदक शामिल हैं. 

(मेडल टैली)

Here are the Live Updates of Asian Games 2023, September 30:

Asian Games 2023 Day 7 Live Updates: हॉकी में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा

भारत ने हॉकी में पाकिस्तान को 10-2 से रौंद दिया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने चार गोल किए

Asian Games 2023 Day 7 Live Updates: भारत बैडमिंटन के फाइनल में पहुंचा
किदांबी श्रीकांत ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए तीसरे गेम में कोरिया के चो जेयॉनयॉप को 21-14 से हराकर भारत को फाइनल में पहुंचा दिया. मतलब रजत पदक सुनिश्चित हो गया भारत का. श्रीकांत ने प्रतिद्वंद्वी को 12-21, 21-16, 21-14 से मात दी. भारत ने कुल मिलाकर 3-2 से सेमीफाइनल में जीत कर फाइनल में जगह बनाई
Asian Games 2023 Day 7 Live Updates: बिंदियारानी देवी का परिणाम आया

वेटलिफ्टर बिंदियारानी देवी ने 55 किग्रा भार वर्ग में स्नैच में 83 किग्रा और क्लीन जर्क में 113 किग्रा भार वजन उठाया और वह पांचवें नंबर पर रहीं. 

Asian Games 2023 Day 7 Live Updates: बॉक्सिंग में निशांत ही हार

निशांत देव 71 किग्रा भार वर्ग में पूर्व विश्व चैंपियन के हाथों हार गए हैं

Asian Games 2023 Day 7 Live Updates: एथलेटिक्स में रजत और कांस्य

भारत के कार्तिक कुमार और गुलवीर सिंह ने दस हजार मी. की रेस में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीत लिया. बहरीन के बिरहानु येमादाव ने स्वर्म जीता. कार्तिक ने 28:15:38 सेकेंड, तो गुलवीर ने 28:17:21 सेकेंड का समय निकाला

Asian Games 2023 Day 7 Live Updates: अजमल पांचवें नंबर पर रहे
Asian Games 2023 Day 7 Live Updates: एश्वर्या मिश्रा चौथे नंबर पर रहीं
Asian Games 2023 Day 7 Live Updates: लक्ष्य सेन जीते
लक्ष्य सेन ने तीसरे राउंड का मैच कोरिया के खिलाड़ी युगंयु ली के खिलाफ बहुत ही आसानी से 21-7, 21-9 से जीत लिया. अब सेमीफाइनल में भारत के पास 2-1 की बढ़त हो गई है
Asian Games 2023 Day 7 Live Updates: महिलाओं ने टेटे में पदक किय पक्का
सुतिर्था और आइहिका मुखर्जी ने वीमेंस डबल्स के क्वार्टरफाइनल के चौथे गेम में सुपर से ऊपरा क प्रदर्शन किया चीन की चेंग वें और वाइडी वेंग ने बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन चौथा गेम भारतीय जोड़ी ने 11-9 से अपने नाम कर लिया. भारत ने शुरुआती गेम 11-5, 11-5 से जीता, लेकिन तीसरे में उसे इतने ही अंतर से हार मिली लेकिन निर्णायक गेम में दोनों ने लय में वापसी करते हुए 11-9 से जीतकर अंतिम चार में जगह बनाने के साथ ही भारत का पदक सुनिश्चित कर दिया.

Asian Games 2023 Day 7 Live Updates: टेटे वीमेन क्वार्टरफाइन

सुतिर्था मुखर्जी और आइहिका मुखर्जी ने कुछ बेजा गलतियां कीं. और चीन ने गेम 11-5 से जीत लिया

बहरहाल, भारत के पास अभी बी 2-1 की बढ़त है
Asian Games 2023 Day 7 Live Updates: सात्विक और चिराग पहला गेम हार गए
Asian Games 2023 Day 7 Live Updates: एचएस प्रणॉय ने दिलाई बढ़त
क्या शानदार वापसी की एचएस प्रणॉय ने! निर्णायक गेम में प्रणॉय दक्षिण कोरिया के हाइयोकिन के खिलाफ पिछड़े हुए थे. यहां से उन्होंने 17 का स्कोर बराबर करते हुए मैच प्वाइंट झोली में डाल लिया. कोरियाई खिलाड़ी ने दो प्वाइंट लेकर जोर जरूर लगाया, लेकिन सफल नहीं हुए. और प्रणॉय ने 18-21, 21-6 और 21-19 से मुकाबला जीतकर भारत को पुरुषों के टीम सेमीफाइनल में 1-0 से आगे कर दिया
Asian Games Live Update: स्क्वैश में भारत का ऐतिहासिक कमाल, जीता गोल्ड मेडल

पाकिस्तान ने शुरूआत में 10-8 की बढ़त ले ली थी, लेकिन अभय ने वापसी करते हुए अंतिम गेम को 12-10 से जीत लिया,काफी रोमांचक मुकाबला रहा
Asian Games Live Update Day 7: भारत के खाते में अबतक 36 मेडल, 10 गोल्ड
गोल्ड मेडल (10) 
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड मेडल
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड मेडल
घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड  मेडल
मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड मेडल
सिफ्त  कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल
अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड मेडल
पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड मेडल
दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड मेडल
रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड मेडल
मेन्स टीम (स्क्वैश): गोल्ड मेडल

सिल्वर मेडल (13)
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर मेडल
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर मेडल
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल
नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर मेडल
सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल 
ईशा स‍िंह, 25 मीटर प‍िस्टल शूट‍िंग (मह‍िला वर्ग): स‍िल्वर मेडल
अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): स‍िल्वर मेडल
रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर मेडल
ईशा स‍िंह, दिव्या टीएस और पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): स‍िल्वर  मेडल
रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): स‍िल्वर  मेडल
ऐश्वर्य प्रताप स‍िंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): स‍िल्वर मेडल
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल
शूट‍िंग में सरबजोत- दिव्या (मिश्रित स्पर्धा में) सिल्वर मेडल 

ब्रॉन्ज मेडल (13)
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): ब्रॉन्ज मेडल
आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज मेडल
अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  मेडल
व‍िष्णु सर्वनन ने सेल‍िंग  ब्रॉन्ज मेडल
अनुश अग्रवाला (घुड़सवारी ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट): ब्रॉन्ज  मेडल
महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज मेडल
किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज मेडल
स्क्वैश में भारत ने पाकिस्तान को हराकर जीता गोल्ड मेडल
Asian Games Live Update: स्क्वैश ! अभय सिंह दूसरा गेम हारे!
निर्णायक मुकाबले में, भारत के अभय सिंह पुरुष टीम स्क्वैश फ़ाइनल में पाकिस्तान के नूर ज़मान के खिलाफ दूसरा गेम हार गए हैं.
Asian Games Live Update: बैडमिंटन में सेमीफाइनल जारी
भारत Vs साउथ कोरिया पुरुष बैडमिंटन टीम सेमीफाइनल शुरू हो गया है. एचएस प्रणॉय ह्योकजिन जियोन से 8-3 से आगे हैं.
Asian Games Live Update: बॉक्सिंग में भारत का एक ओर मेडल पक्का

भारतीय  बॉक्सर नरेंद्र रुषों के +92 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने मेडल पक्का कर लिया है. 
Asian Games Live: स्क्वाश, घोषाल का शानदार परफॉर्मेंस
सौरव घोषाल ने मुहम्मद असीम खान के खिलाफ अपने मैच के पहले दो गेम जीत लिए हैं.  मुकाबले में बने रहने के लिए भारत को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. 
Asian Games Live Update: वेटलिफ्टर मीराबाई चानू असफल, एशियन गेम्स में सफल हुए खत्म
मीराबाई चानू क्लीन एंड जर्क राउंड में 117 किग्रा वजन उठाने में विफल रहीं और उन्हें एशियन गेम्स 2023 में मेडल के बिना ही संतोष करना पड़ेगा. क्लीन एंड जर्क राउंड में उन्होंने 108 किलो भार उठाने में सफल रहीं.
Asian Games Live Update: वेटलिफ्टर मीराबाई चानू की वापसी
चोट के कारण स्नैच राउंड में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मीराबाई चानू ने क्लीन एंड जर्क में 108 किग्रा वजन उठाकर वापसी करने की कोशिश की है. वह अब तीसरे स्थान पर हैं. लेकिन यह बदल सकता है क्योंकि अन्य उच्च पदस्थ सूचीकर्ता अभी भी कतार में हैं. 
Asian Games Live Update: भारत 3x3 बास्केट क्वार्टर फाइनल में
ईरान के खिलाफ पुरुष टीम की हार के बाद, भारत की 3x3 बास्केटबॉल महिला टीम ने मलेशिया पर 16-6 से जीत हासिल करने के साथ ही  क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. आज शाम को क्वार्टरफाइनल में भारत का मुकाबला चीनी ताइपे से होगा.
Asian Games 2023: Live UPdate: वेटलिफ्टिंग, मीराबाई चानू पिछड़ी

स्नैच राउंड में भारत की मीराबाई चानू 83 किग्रा का ही सर्वश्रेष्ठ भार उठा सकीं. स्नैच राउंड के बाद पांच वेटलिफ्टिर उनसे आगे हैं.  हुइहुआ जियांग 94 किग्रा वजन उठाकर गेम्स रिकॉर्ड के साथ शीर्ष पर हैं.
Asian Games 2023 September 30: स्क्वैश IND vs PAK- अपडेट
Asian Games Live: बॉक्सिंग में अपडेट
Asian Games Live Update: भारत Vs पाकिस्तान मैच शुरू (स्क्वैश 
स्क्वैश में पाकिस्तानvs भारत -गोल्ड मेडल मैच शुरू हो गया है. पहले मुकाबले में भारत के महेश मंगांवकर का मुकाबला पाकिस्तान के नासिर इकबाल से होगा.
Asian Games Live Update: टेनिस में भारत को मिला गोल्ड
Asian Games Live Update:  टेन‍िस के मिक्सड डब्ल्स इवेंट में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने  एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए  चीनी ताइपे एन-शुओ लियांग/त्सुंग-हाओ हुआंग पर दबदबा बनाया और गोल्ड मेडल जीतने में सफलता पाई. भारतीय टेनिस जोड़ी ने चीनी चाइपे को 2-6, 6-3, 10-4 (सुपर टाईब्रेक) से हराया.
Asian Games: टेनिस में ऐतिहासिक कमाल
Asian Games Live Update Day 7: भारत के खाते में अबतक 35 मेडल, 9 गोल्ड
गोल्ड मेडल (9) 
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड मेडल
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड मेडल
घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड  मेडल
मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड मेडल
सिफ्त  कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल
अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड मेडल
पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड मेडल
दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड मेडल
रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले, मिक्स्ड डबल्स (टेनिस): गोल्ड मेडल

सिल्वर मेडल (13)
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर मेडल
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर मेडल
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल
नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर मेडल
सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल 
ईशा स‍िंह, 25 मीटर प‍िस्टल शूट‍िंग (मह‍िला वर्ग): स‍िल्वर मेडल
अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): स‍िल्वर मेडल
रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर मेडल
ईशा स‍िंह, दिव्या टीएस और पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): स‍िल्वर  मेडल
रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): स‍िल्वर  मेडल
ऐश्वर्य प्रताप स‍िंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): स‍िल्वर मेडल
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल
शूट‍िंग में सरबजोत- दिव्या (मिश्रित स्पर्धा में) सिल्वर मेडल 

ब्रॉन्ज मेडल (13)
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): ब्रॉन्ज मेडल
आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज मेडल
अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  मेडल
व‍िष्णु सर्वनन ने सेल‍िंग  ब्रॉन्ज मेडल
अनुश अग्रवाला (घुड़सवारी ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट): ब्रॉन्ज  मेडल
महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज मेडल
किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज मेडल
Asian Games, रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने जीता गोल्ड मेडल
Tennis Alert: टेन‍िस के मिक्सड डब्ल्स इवेंट में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने जीता गोल्ड मेडल
Asian Games Live: भारत की मेडल टैली
Asian Games Live: भारत की मेडल टैली

गोल्ड: 8

सिल्वर: 13

ब्रॉन्ज: 13
Asian games टेबल टेनिस Update- 
Asian Games Live Update: मीराबाई चानू एक्शन में
महिलाओं के 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग फाइनल शुरू हो चुका है. सभी की निगाहें ओलंपिक मेडल विजेता मीराबाई चानू के दमदार प्रदर्शन पर टिकी हुई है. 

Asian Games Live: लवलीना बोरगोहेन ने पेरिस ओलंपिक का भी कटाया टिकट
Asian Games Live Update: टेबल टेनिल : मनिका बत्रा हारी
टेब‍िल टेन‍िस में भारत की मन‍िका बत्रा का महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर 4 वांग यिडी से 2-4 से हार गईं. मनिका बत्रा का एशियन गेम्स में सफल खत्म हो गया है. 
Asian Games Live Update: बॉक्सिंग में : लवलीना बोरगोहेन पहुंची सेमीफाइनल में
Asian Games Live Update: बॉक्सिंग में : लवलीना बोरगोहेन की जीत

बॉक्सिंग में 75 kg भार वर्ग में लवलीना बोरगोहेन जीत गई है  और  सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. यानी लवलीना ने भी मेडल पक्का कर लिया है

मेडल पक्का करने वाली बॉक्सर, पेरिस ओलंपिक का भी कटाया टिकट
1: निकहत जरीरीन (50 किग्रा)
2: प्रीति पवार (54 किग्रा)
3. लवलीना बोरगोहेन (75किग्रा)

Asian Games Live updates: पहला सेट हारे  बोपन्ना और ऋतुजा

Asian Games Live Update: बॉक्सिंग में : लवलीना बोरगोहेन कुछ ही देर में होंगी एक्शन में
महिलाओं के 75 किग्रा क्वार्टर फाइनल में लवलीना बोर्गोहेन (भारत) का मुकाबला सुयेओन सियोंग (कोर) से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. 

Asian Games Live Update: टेनिस (गोल्ड मेडल मैच)
टेन‍िस: म‍िक्स्ड डबल्स में गोल्ड मेडल मैच में  बोपन्ना और ऋतुजा कोर्ट में उतरे हैं. 

टेन‍िस के मिक्सड डब्ल्स इवेंट में भारत के रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले कोर्ट में उतरे हैं. भारत का इस इवेंट में एक मेडल तो पक्का है.
Asian Games 2023: बॉक्सिंग- प्रीति साई पंवार सेमीफाइनल में पहुंची, मेडल किया पक्का
भारत की बॉक्सर प्रीति साई पंवार  महिला 54 किग्रा वर्ग में क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की ज़ैना शेकेरबेकोवा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. प्रीति ने अपने लिए मेडल पक्का कर लिया है. 

Asian Games Live Update: : मनिका पिछड़ी (टेबल टेनिस)
मनिका बत्रा  महिला एकल टीटी क्वार्टर फाइनल का पहला गेम यिडी वांग 8-11 से हार गई हैं.
Asian Games 2023: बॉक्सिंग- प्रीति साई पंवार एक्शन में
भारत की बॉक्सर प्रीति साई पंवार  महिला 54 किग्रा वर्ग में क्वार्टर फाइनल मुकाबला कर रही हैं. प्रीति का मुकाबला कजाकिस्तान की ज़ैना शेकेरबेकोवा से हो रहा है. क्वार्टर फाइनल में जीत प्रीति के लिए मेडल लेकर आएगा. 
Asian Games 2023: टेबल टेनिस में हार
भारत के मानव ठक्कर और मानुष शाह को टेनिस पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर 1 और मौजूदा विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता जांग वू-जिन और लिम जोंग-हून से हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ने 2-3 से हारने से पहले अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. 
Asian Games 2023: टेबल टेनिस में हार
भारत के मानव ठक्कर और मानुष शाह को टेनिस पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर 1 और मौजूदा विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता जांग वू-जिन और लिम जोंग-हून से हार का सामना करना पड़ा है. दोनों ने 2-3 से हारने से पहले अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. 
Asian Games 2023: भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम हारी

भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की एशियाई खेलों में शुरूआत निराशाजनक रही जिसे पहले मैच में उत्तर कोरिया ने 3 . 1 से हरा दिया.  भारत ने पहला सेट जीता लेकिन लय बरकरार नहीं रख सके, पूल ए के इस मैच में उत्तर कोरिया ने उसे 23 . 25, 25 . 22, 25 . 17 से हराया. उत्तर कोरिया की योंजू किम ने 30 अंक बनाये जबकि भारत की सूर्या ने 18 अंक जोड़े. भारत का सामना रविवार को अगले पूल मैच में चीन से होगा. भारतीय पुरूष टीम छठे स्थान पर रही थी.
Asian Games 2023 Live Updates: गोल्फ, अदिति अशोक लीड कर रही हैं
Asian Games 2023 Live Updates:
अब टेबल टेनिस में मनिका बात्रा से उम्मीद
Asian Games 2023: वॉलीबॉल में भारत को मिली हार
वॉलीबॉल - भारत बनाम डीपीआर कोरिया - प्रारंभिक दौर - पूल ए

भारत यह मैच 1-3 से हार गया है. उन्होंने पहला सेट जीता लेकिन लय बरकरार नहीं रख सके.सूर्या ने 18 अंकों के साथ शीर्ष स्कोर बनाने में सफल रहे. भारत का अगला मुकाबला चीन से होगा.
Asian Games: भारत के लिए इस बार शुटिंग में कुल 19 मेडल आ चुके हैं. सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस
Asian Games 2023: मेडल टैली में भारत चौथे नंबर पर

Asian Games Live: शूटिंग में भारत को मिला सिल्वर मेडल
Asian Games Live Update Day 7: भारत के खाते में अबतक 34 मेडल, 8 गोल्ड
गोल्ड मेडल (8) 
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड मेडल
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड मेडल
घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड  मेडल
मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड मेडल
सिफ्त  कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल
अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड मेडल
पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड मेडल
दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड मेडल

सिल्वर मेडल (13)
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर मेडल
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर मेडल
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल
नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर मेडल
सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल 
ईशा स‍िंह, 25 मीटर प‍िस्टल शूट‍िंग (मह‍िला वर्ग): स‍िल्वर मेडल
अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): स‍िल्वर मेडल
रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर मेडल
ईशा स‍िंह, दिव्या टीएस और पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): स‍िल्वर  मेडल
रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): स‍िल्वर  मेडल
ऐश्वर्य प्रताप स‍िंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): स‍िल्वर मेडल
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल
शूट‍िंग में सरबजोत- दिव्या (मिश्रित स्पर्धा में) सिल्वर मेडल 

ब्रॉन्ज मेडल (13)
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): ब्रॉन्ज मेडल
आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज मेडल
अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  मेडल
व‍िष्णु सर्वनन ने सेल‍िंग  ब्रॉन्ज मेडल
अनुश अग्रवाला (घुड़सवारी ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट): ब्रॉन्ज  मेडल
महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज मेडल
किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज मेडल
Asian Games 2023 September 30 Live Updates: शूटिंग में भारत को मिला सिल्वर मेडल
सरबजीत और दिव्या का 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में मिला मेडल.. अब भारत के पास कुल 34 मेडल हो गए हैं. आज भारत को यह  पहला मेडल मिला है. 
Asian Games 2023 September 30: शूट‍िंग में  सरबजोत और दिव्या ने जीता सिल्वर मेडल, चीन के शूटरों के नाम हुआ गोल्ड मेडल
Asian Games 2023 September 30: शूटिंग- गोल्ड मेडल मैच
शूट‍िंग में  सरबजोत और दिव्या से गोल्ड मेडल की उम्मीद है. गोल्ड मेडल का मैच शुरू हो चुका है.
Asian Games 2023 September 30: दिन 7 में अब तक क्या-क्या हुआ

सरबजोत/दिव्या : फाइनल (शूटिंग)
जेसविन और मुरली :लंबी कूद फाइनल
ज्योति और नित्या :100 मीटर बाधा दौड़ फाइनल
जिन्सन और अजय :1500 फ़ाइनल
अदिति (गोल्फ).. अभी भी शीर्ष पर हैं. 
Asian Games 2023 September 30 Live Updates: वेटलिफ्टिंग में आज मीराबाई चानू होंगी एक्शन में
वेटलिफ्टिंग में आज ओलंपिक मेडल विजेता मीराबाई चानू  एक्शन  में होंगी. दोपहर में 12:30 बजे मीराबाई अपना जलवा बिखेरेगी. मीराबाई से फैन्स को गोल्ड मेडल की उम्मीद है. 
Asian Games 2023 September 30 Live Updates:  कुराश में , पिंकी बलहारा क्वार्टर फाइनल में

भारत की पिंकी बलहारा ने साउथ कोरिया की ये जू ली पर 5-3 से जीत के साथ कुराश महिला 52 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. क्वार्टर फाइनल भी आज ही  होगा.

Asian Games Live Updates day 7: भारत के लिए मेडल की उम्मीद जगी
सरबजोत/दिव्या : फाइनल (शूटिंग)
जेसविन और मुरली: लंबी कूद फाइनल
ज्योति और नित्या: 100 मीटर बाधा दौड़ फाइनल
ज‍िंंसन और अजय: 1500 फाइनल
100 M बाधा दौड़ में ज्योति याराजी और निथ्या रामराज ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
Asian Games 2023 September 30 Live Updates: एथलेटिक्स: सरोज, जॉनसन 1500 मीटर के फाइनल में!
पुरुषों की 1500 मीटर फ़ाइनल में दो भारतीय एथलीट पहुंच गए हैं.  जिन्सन जॉनसन और अजय कुमार सरोज फाइनल में पहुंचे हैं. उन्होंने 3:56.22 का समय निकाला और अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहे।.भारत के लिए यकीनन यह एक बहुत अच्छी खबर है. 
Asian Games 2023 September 30 Live Updates: निशानेबाजी: भारत की निगाहें एक मेडल पर
सरबजोत सिंह और सुब्बाराजू दिव्या 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम गोल्ड मेडल मैच में प्रतिस्पर्धा करेंगे.
Asian Games Live Update Day 7: भारत के खाते में अबतक 33 मेडल, 8 गोल्ड
गोल्ड मेडल (8) 
ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड मेडल
महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड मेडल
घुड़सवारी में भारत ने ड्रेसेज टीम इवेंट (दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड और अनुश अग्रवाला, सुदीप्ति हजेला): गोल्ड  मेडल
मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान (25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा): गोल्ड मेडल
सिफ्त  कौर सामरा 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): गोल्ड मेडल
अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड मेडल
पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग): गोल्ड मेडल
दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग): गोल्ड मेडल

सिल्वर मेडल (12)
मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर मेडल
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर मेडल
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल
नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): स‍िल्वर मेडल
सिफ्त समरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक (50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा): सिल्वर मेडल 
ईशा स‍िंह, 25 मीटर प‍िस्टल शूट‍िंग (मह‍िला वर्ग): स‍िल्वर मेडल
अनंत जीत सिंह, शूटिंग (स्कीट): स‍िल्वर मेडल
रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा): स‍िल्वर मेडल
ईशा स‍िंह, दिव्या टीएस और पलक गुल‍िया- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा (शूटिंग): स‍िल्वर  मेडल
रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी- मेन्स डबल्स (टेनिस): स‍िल्वर  मेडल
ऐश्वर्य प्रताप स‍िंह तोमर- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग): स‍िल्वर मेडल
मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर मेडल

ब्रॉन्ज मेडल (13)
बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज मेडल
ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज मेडल
इबाद अली सेल‍िंग (RS:X): ब्रॉन्ज मेडल
आशी चौकसे 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (मह‍िला): ब्रॉन्ज मेडल
अंगद, गुरजोत और अनंत जीत: स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग): ब्रॉन्ज  मेडल
व‍िष्णु सर्वनन ने सेल‍िंग  ब्रॉन्ज मेडल
अनुश अग्रवाला (घुड़सवारी ड्रेसेज इंडिविजुअल इवेंट): ब्रॉन्ज  मेडल
महिला टीम स्पर्धा (स्क्वैश): ब्रॉन्ज मेडल
किरण बालियान (शॉट पुट): ब्रॉन्ज मेडल

Asian Games 2023 Updates: लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर फाइनल में
एथलेट‍िक्स: लॉन्ग जम्प में श्रीशंकर फाइनल में पहुंच गए हैं. उन्होंने 7.97 का स्कोर करके फाइनल में अपनी जगह बना ली है.
Live Updates of Asian Games 2023: गोल्फ में अदिति आगे!
अदिति अशोक ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है.  वह फिलहाल महिलाओं के व्यक्तिगत दौर में प्रथम स्थान पर हैं. अवनि और प्रणवी क्रमशः T17 और T13  पर मौजूद हैं. 
Live Updates of Asian Games 2023: एथलेटिक्स: ज्योति याराजी पहुंची फाइनल में
भारतीय एथलीट ज्योति याराजी ने पहली हीट में 13.03 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रही और महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल हो गए हैं.  भारतीय एथलीटों के लिए यह अच्छी शुरुआत है. 

Live Updates of Asian Games 2023, September 30:
आप सभी का स्वागत है एशियन गेम्स के लाइव कवरेज में, आज भी भारतीय दल बेहतरीन परफॉर्मेंस कर अपने लिए मेडल की आस जगाने की भरसक कोशिश करेंगे. अबतक भारतीय दल ने 33 मेडल भारत के नाम करने में सफल रहे हैं. मेडल टैली में भारत इस समय चौथे नंबर पर हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com