विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2021

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब कनाडा ने भी किया बीजिंग ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा

कनाडा Canada) फरवरी में बीजिंग ओलंपिक (Beijing Olympics) में अधिकारियों को नहीं भेजेगा, प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने बुधवार को इसकी घोषणा की है

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब कनाडा ने भी किया बीजिंग ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा
अब कनाडा ने भी किया बीजिंग ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा

कनाडा Canada) फरवरी में बीजिंग ओलंपिक (Beijing Olympics) में अधिकारियों को नहीं भेजेगा, प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने बुधवार को इसकी घोषणा की है. बता दें कि अब कनाडा भी अमेरिका और अन्य सहयोगियों के खेलों के राजनयिक बहिष्कार में शामिल हो गए. ट्रूडो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "दुनिया भर में जितने भी भागीदार हैं, हम चीनी सरकार द्वारा बार-बार मानवाधिकारों के उल्लंघन से बेहद चिंतित हैं." "इसलिए हम आज घोषणा कर रहे हैं कि हम इस सर्दी में बीजिंग ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में कोई राजनयिक प्रतिनिधित्व नहीं भेजेंगे."

योगेश्वर दत्त ने पीएम मोदी से लगाई गुहार, अर्जुन अवॉर्डी उदेसिंह की नातिन का वीडियो शेयर कर कहा...

इसके अलावा ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson)  का कहना है कि ब्रिटेन सरकार का कोई भी मंत्री बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में भाग नहीं लेगा और इसे ‘प्रभावी रूप से' एक राजनयिक बहिष्कार कहा.

चीन ने दी चेतावनी, कहा - ओलिंपिक के राजनयिक बहिष्कार के लिए अमेरिका को "चुकानी होगी कीमत"

जॉनसन से संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स' में पूछा गया था कि क्या ब्रिटेन शीतकालीन ओलंपिक खेलों के राजनयिक बहिष्कार में अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और लिथुआनिया के साथ शामिल होगा. उन्होंने कहा कि वह खिलाड़ियों से संबंधित बहिष्कार के विरोध में हैं लेकिन ब्रिटेन कूटनीतिक रूप से ओलंपिक का प्रभावी रूप से बहिष्कार करेगा.

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com