
देश के 39 वर्षीय पहलवान योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) श्री उदेसिंह के लिए गुहार लगाईं है. भारतीय पहलवान ने सोशल मीडिया के माध्यम से उदेसिंह की नन्ही नातिन का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपसे निवेदन है कि तीन बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके देश के प्रथम अर्जुन अवॉर्डी 86 वर्षीय पहलवान श्री उदेसिंह की नन्ही नातिन का निवेदन जरूर सुने और वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला मेडल जीतने वाले देश की शान को पदमश्री से जरूर नवाजें.'
योगेश्वर दत्त द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उदेसिंह की नन्ही नातिन अपने नाना के उपलब्धियों को लोगों से अवगत कराती हुई नजर आ रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने उनके लिए पीएम मोदी से पदमश्री के लिए भी मांग की है.
Test Cricket: देश के इन तीन खिलाड़ियों ने सर्वाधिक बार अपने नाम किए हैं 'मैन ऑफ द सीरीज'
बता दें उदय चंद देश के एक प्रसिद्ध पहलवान थे. उनका जन्म 25 जून साल 1935 में हिसार जिले के जंदली गांव में हुआ था. उन्होंने 1961 में योकोहामा में 67 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक अपने नाम कर इतिहास रच दिया था. वह फिलहाल हिसार में रह रहे हैं और रेसलिंग में करियर बनाने वाले युवाओं को प्रशिक्षण देने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.
न्यूजीलैंड की बढ़ी मुसीबत, कैप्टन विलियमसन को ठीक होने के लिए करवाना होगा अब यह काम
उन्होंने देश के लिए तीन ओलंपिक खेलों में भाग लिया था. इसमें रोम 1960, टोक्यो 1964 और मैक्सिको सिटी 1968 शामिल रहा. इसके अलावा उन्होंने एशियाई खेलों में दो बार हिस्सा लिया. उन्होंने साल 1962 में जकार्ता में हुए 70 किलो फ्रीस्टाइल के साथ-साथ 70 किलो ग्रीको-रोमन में दो रजत पदक प्राप्त किए. वहीं वह 1966 में बैंकॉक में 70 किलो फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक अपने नाम करने में कामयाब रहे.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं