विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2016

पत्नी ने शराबी पति पर खौलता पानी डाल क्रिकेट बैट से की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

पत्नी ने शराबी पति पर खौलता पानी डाल क्रिकेट बैट से की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
प्रतीकात्मक फोटो
बदायूं: उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में शराब के आदी एक व्यक्ति की पत्नी ने उसकी इस आदत से तंग आकर उस पर खौलता पानी डाल दिया और क्रिकेट बैट से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील सक्सेना ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरम में रहने वाला पेशे से मिस्त्री भूरे सिंह (40) कल अपने घर में शराब पीकर हंगामा कर रहा था। इसे लेकर भूरे और उसकी पत्नी रेखा के बीच झगड़ा हुआ था।

उन्होंने बताया कि झगड़े के बाद भूरे घर के बाहर चारपाई पर सो गया। दोपहर में रेखा एक बड़े बर्तन में खौलता हुआ पानी लेकर आई और भूरे पर डाल दिया। इसके साथ ही क्रिकेट के बल्ले से उस पर ताबड़तोड़ प्रहार शुरू कर दिए। शोर सुनकर भूरे के बड़े भाई रामबहादुर समेत मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों के पहुंचने पर रेखा वापस घर में चली गई।

सक्सेना ने बताया कि लोगों ने पानी से झुलसे भूरे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। रेखा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पत्नी ने की पति की हत्या, पत्नी ने पति पर खौलता पानी डाला, उत्तर प्रदेश, Wife Killed Husband