बुरी तरह जलते हुए इस शख्स के आसपास लोग तो इकट्ठा हुए, लेकिन उसकी मदद करने के स्थान पर फोन निकालकर रिकॉर्डिंग करते रहे...
बीड़ (महाराष्ट्र):
बड़ी-सी, भारी ट्रैफिक वाली सड़क पर एक शख्स ज़िन्दा जलकर मर गया, लेकिन किसी ने भी अपनी कार या मोटरसाइकिल या स्कूटर उसकी मदद के लिए नहीं रोका, लेकिन वहां जमा हुई असंवेदनशील भीड़ में से किसी ने उसके जलकर मर जाने का वीडियो बना लिया... दरअसल, इस मोटरसाइकिल सवार की टक्कर एक दूसरे मोटरसाइकिल सवार से हो गई थी, और हादसे में दोनों की ही मौत हो गई है... सामने आए वीडियो के बारे में पुलिस का कहना है कि यह महाराष्ट्र के बीड़ जिले में एक हाईवे पर ऐसे स्थान पर रिकॉर्ड किया गया, जो राज्य की राजधानी मुंबई से लगभग आठ घंटे की दूरी पर है... जब दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हुई थी, तब दोनों में से एक मोटरसाइकिल का सवार मोटरसाइकिलों के नीचे ही दब गया, और फिर मोटरसाइकिल में आग लग गई...
----- ----- देखें वीडियो ----- -----
----- ----- ----- ----- ----- -----
पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि टक्कर के दौरान सिर पर चोट लग जाने की वजह से वह शख्स बेहोश हो गया हो, और इसीलिए वह मदद के लिए किसी को पुकार भी नहीं सका होगा... जब तक उसके पास मदद पहुंची, और पुलिस ने आग को बुझाया, वह इतनी बुरी तरह जल चुका था कि उसे पहचाना जाना भी मुमकिन नहीं रहा था... दूसरी मोटरसाइकिल के सवार की मौत शुक्रवार को अस्पताल में हुई है...
इस हादसे में गौरतलब बात यह है कि जब यह शख्स जल रहा था, ट्रैफिक कतई नहीं रुका, और कोई राहगीर भी आग को बुझाने के लिए उसके पास नहीं आया... वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बुरी तरह जलते हुए उस शख्स के आसपास लोग इकट्ठा हो गए हैं, लेकिन उसकी मदद करने के स्थान पर कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन निकालकर रिकॉर्डिंग करना ज़रूरी समझा...
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या दोनों में से किसी मोटरसाइकिल का सवार अपने साथ शराब की बोतलें लेकर जा रहा था, जिनसे यह आग लगी हो सकती है... वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जी. श्रीधर ने NDTV को बताया, "हम अब भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि पीड़ित कौन था..."
जी. श्रीधर ने कहा, "चूंकि मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट भी पूरी तरह जल चुकी है, इसलिए जले हुए व्यक्ति के बारे में खास जानकारी नहीं मिल पाई है... नंबर प्लेट से जो पता चला है, वह इतना ही है कि मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन (निकटवर्ती कस्बे) परभनी में हुआ था... हमने नंबर प्लेट क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट कार्यालय को दे दी है, जो हमें उसके बारे में जानकारी दे सकते हैं..."
----- ----- देखें वीडियो ----- -----
----- ----- ----- ----- ----- -----
पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि टक्कर के दौरान सिर पर चोट लग जाने की वजह से वह शख्स बेहोश हो गया हो, और इसीलिए वह मदद के लिए किसी को पुकार भी नहीं सका होगा... जब तक उसके पास मदद पहुंची, और पुलिस ने आग को बुझाया, वह इतनी बुरी तरह जल चुका था कि उसे पहचाना जाना भी मुमकिन नहीं रहा था... दूसरी मोटरसाइकिल के सवार की मौत शुक्रवार को अस्पताल में हुई है...
इस हादसे में गौरतलब बात यह है कि जब यह शख्स जल रहा था, ट्रैफिक कतई नहीं रुका, और कोई राहगीर भी आग को बुझाने के लिए उसके पास नहीं आया... वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बुरी तरह जलते हुए उस शख्स के आसपास लोग इकट्ठा हो गए हैं, लेकिन उसकी मदद करने के स्थान पर कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन निकालकर रिकॉर्डिंग करना ज़रूरी समझा...
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या दोनों में से किसी मोटरसाइकिल का सवार अपने साथ शराब की बोतलें लेकर जा रहा था, जिनसे यह आग लगी हो सकती है... वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जी. श्रीधर ने NDTV को बताया, "हम अब भी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि पीड़ित कौन था..."
जी. श्रीधर ने कहा, "चूंकि मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट भी पूरी तरह जल चुकी है, इसलिए जले हुए व्यक्ति के बारे में खास जानकारी नहीं मिल पाई है... नंबर प्लेट से जो पता चला है, वह इतना ही है कि मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन (निकटवर्ती कस्बे) परभनी में हुआ था... हमने नंबर प्लेट क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट कार्यालय को दे दी है, जो हमें उसके बारे में जानकारी दे सकते हैं..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं