विज्ञापन
This Article is From May 01, 2017

उत्तर प्रदेश : कासगंज में शादी से पहले उठी दुल्हन की अर्थी

उत्तर प्रदेश : कासगंज में शादी से पहले उठी दुल्हन की अर्थी
प्रतीकात्मक फोटो
कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा आजाद नगर में रविवार सुबह 21 वर्षीय युवती का शव सड़क किनारे मिला. इस युवती की 4 मई को शादी होने वाली थी. आजादनगर निवासी प्रेमपाल की 21 वर्षीय पुत्री पूनम देवी की बारात 4 मई को थाना मिरहची के गोखर गांव से आनी थी. घर में विवाह की तैयारियां अंतिम चरण में थी और खुशी के मंगलगीत गाये जा रहे थे लेकिन रविवार की सुबह पूनम देवी का शव सड़क किनारे जामुन के पेड़ के नीचे मिला तो क्षेत्र में शव मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई.

प्रेमपाल ने घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो पूनमदेवी के गले में रस्सी का फंदा था और रस्सी का दूसरा सिरा पेड़ से लटक रहा था. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भर जिला मुख्यालय भेजा है. क्षेत्राधिकारी जगतराम जोशी ने बताया कि युवती की मौत हत्या है या आत्महत्या यह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग सकेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com