विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2015

श्रीनगर में तबाही मचाने आ रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया

श्रीनगर में तबाही मचाने आ रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया
फाइल फोटो
नई दिल्ली: सेना और सीआरपीएफ के साथ पुलिस के जवानों ने साझा ऑपरेशन में दक्षिण कश्मीर के पंपोर में दो आतंकियों को मार गिराया। ऐसा करके सुरक्षाबलों ने श्रीनगर को तबाही से बचा लिया, क्योंकि आतंकियों की मंशा श्रीनगर में भयानक तबाही मचाने की थी।

सूत्रों ने दावा किया कि मारे गए दोनों आतंकी अपने वाहन को बम के तौर पर ठीक वैसे ही उड़ा देना चाहते थे, जैसा कि एक बार कश्मीर विधानसभा के गेट पर वाहन को विस्फोटकों से उड़ाया गया था। पहले सेना के वाहन पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इसके बाद दोनों ओर से गोलियां चलनी शुरू हो गईं। बाद में दोनों आतंकियों को सेना ने मार गिराया।

आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए। इस ऑपरेशन में दो सीआरपीएफ जवान, एक पुलिसकर्मी और दो अन्य लोगों के घायल होने की खबर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकी मुठभेड़, जम्मू-कश्मीर, पंपोर, श्रीनगर, Terrorists Killed, Jammu-Kashmir, Sri Nagar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com