विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

राजस्थान : बोरवेल में गिरे ढाई साल के बच्चे को बचाया नहीं जा सका

राजस्थान : बोरवेल में गिरे ढाई साल के बच्चे को बचाया नहीं जा सका
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर: राजस्थान में एक पखवाड़े के अंतराल में शुक्रवार को सीकर जिले के टोडादरीबा में खुले बोरवेल में गिरे ढाई साल के मोंटू को बचाया नहीं जा सका.

नीमकाथाना सदर थानाधिकारी करणी सिंह के अनुसार ढाई साल का मोंटू खेलते समय खुले बोरवेल में गिर गया था. पुलिस ने तुरंत ग्रामीणों की मदद से बच्चे का निकालने की कोशिश शुरू कर दी, इसी दौरान कांटे के माध्यम बच्चे को बोरवेल से निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने शव को निकटवर्ती अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. पुलिस के अनुसार मोंटू शुक्रवार को खेलते समय खुले बोरवेल में करीब बीस फीट गहराई में जाकर फंस गया था. यह बोरवेल कुछ दिन पहले ही खोदा गया था.

गौरतलब है कि एक पखवाड़े पहले अलवर जिले में कोमल नाम की बच्ची खुले बोरवेल में गिर गई थी, जिसे सेना और अन्य आपदा प्रबंधन दल की कोशिशों के बावजूद जिंदा नहीं निकाला जा सका. बोरवेल के नजदीक सुंरग खोदकर बड़ी मशक्कत के बाद कोमल का शव निकाला जा सका था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
'मौत का गटर' बन गया है ओल्ड फरीदाबाद का अंडरपास, दो मौतों के बाद भी प्रशासन लापरवाह
राजस्थान : बोरवेल में गिरे ढाई साल के बच्चे को बचाया नहीं जा सका
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर की यात्रा के दौरान आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति की मौत
Next Article
हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर की यात्रा के दौरान आत्मदाह की कोशिश करने वाले व्यक्ति की मौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com