विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2016

घर में शौचालय नहीं था, खुद पर मिट्टी का तेल डालकर खुदकुशी कर ली किशोरी ने

घर में शौचालय नहीं था, खुद पर मिट्टी का तेल डालकर खुदकुशी कर ली किशोरी ने
नालगोंडा: तेलंगाना के नालगोंडा जिले में 17-वर्षीय एक किशोरी ने कथित रूप से इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि वह अपने माता-पिता को घर में शौचालय बनवाने के लिए तैयार करने में नाकाम रही।

गुंडाला सब-डिवीजन में रहने वाली जूनियर कॉलेज छात्रा कदापार्थी रेखा ने सोमवार रात कथित रूप से खुद पर मिट्टी का तेल (केरोसिन) डालकर आग लगा ली। मामले की जांच कर रहे के. राजू ने बताया कि किशोरी घर में शौचालय न होने की वजह से खुले में शौच करने को विवश थी, जिससे उसे शर्मिन्दगी महसूस होती थी, और उसे नहाने के लिए भी टेंट से बने अस्थायी स्नानघर में जाना पड़ता था।

रेखा के माता-पिता नागम्मा तथा सतिया खेत मजदूर हैं, और घर में शौचालय बनवाने का खर्च वहन करने की स्थिति में नहीं हैं।

पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या रेखा को कोई परेशान कर रहा था, या छेड़खानी करता था, जिसकी वजह से वह सुरक्षा और निजता के लिए इतनी ज़्यादा लालायित थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com