विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2016

छात्रों ने प्रिंसिपल के रिटायर होने पर विदाई उपहार के रूप में बनाई 'कब्र'

छात्रों ने प्रिंसिपल के रिटायर होने पर विदाई उपहार के रूप में बनाई 'कब्र'
प्रतीकात्मक तस्वीर
पलक्कड़ (केरल): शहर के प्रतिष्ठित गर्वनमेंट विक्टोरिया कॉलेज के कुछ छात्रों के एक समूह ने अपनी प्रिंसिपल का अपमान करने के लिए कथित रूप से उनके रिटायर होने पर उनके लिए बतौर उपहार एक प्रतीकात्मक 'कब्र' तैयार की। ये छात्र वामपंथी विचारधारा की तरफ झुकाव रखते हैं और छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) से जुड़े हैं। यह संस्थान 127 साल पुराना है।

प्राचार्य डॉ. टीएन सरासू के शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने छात्रों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए। सरासू बीती 31 मार्च को रिटायर हुई थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिल केरल सरकारी कॉलेज शिक्षक संघ के 'कुछ सदस्यों' के इशारे पर छात्रों ने यह काम किया और ये छात्र वामपंथी विचारधारा की तरफ झुकाव रखते हैं।

सरासू ने पुलिस में दायर की गई अपनी शिकायत में कम से कम आठ छात्रों का नाम लिया है, जिन्होंने कॉलेज परिसर में एक 'प्रतीकात्मक कब्र' तैयार की और 31 मार्च को सुबह करीब सात बजे उसपर फूल और मालाएं चढ़ाईं। कुछ छात्रों ने प्राचार्य को घटना की जानकारी दी।

सरासू ने कहा, 'मैं उनकी प्रिंसिपल रही हूं और उनकी अनुचित मांगों को नहीं माना जो उनके आक्रोशित होने का कारण हो सकता है।' उन्होंने कहा, 'मैंने ईमानदारी से अपना काम किया है। मेरे कार्यकाल में काफी अच्छे काम किए गए।'

गौरतलब है कि पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एन शेषन, दिल्ली मेट्रो के पूर्व प्रमुख ई श्रीधरन, केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ईएमएस नंबूदिरीपाद, लेखक एवं कार्टूनिस्ट ओवी विजयन जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां के पलक्कड़ के इस कॉलेज के छात्र रह चुके हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, पल्लकड़, गर्वनमेंट विक्टोरिया कॉलेज, डॉ. टीएन सरासू, कब्र, Kerala, Palakkad, Government Victoria College, Dr. TN Sarasu