विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2016

एसटीएफ ने सिमी समूह के भद्रक के ठिकाने की तलाशी ली

एसटीएफ ने सिमी समूह के भद्रक के ठिकाने की तलाशी ली
प्रतीकात्मक फोटो
भुवनेश्वर/भद्रक: ओडिशा की अपराध शाखा की स्पेशल टास्क फोर्स दो दिन पहले राउरकेला से गिरफ्तार किए गए सिमी के पांच सदस्यों में से दो को शुक्रवार को भद्रक में उस स्थान पर लेकर गई जिसे सिमी के सदस्यों ने दो महीनों के लिए अपना ठिकाना बनाया था।

दो सदस्यों को लेकर गई पुलिस
स्पेशल डीजीपी (अपराध शाखा) बीके शर्मा के नेतृत्व में और आईजी अरण बोथरा के साथ एसटीएफ टीम सिमी के सदस्यों के बारे में और अधिक जानकारी इकट्ठा करने के लिए और उस इलाके में उनके लिंक का पता लगाने के लिए सिमी के दोनों सदस्यों को लेकर वहां गई। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के दौरान इस बात का पता चला कि वे लोग राउरकेला जाने से पहले भद्रक के नांगामोहल्ला क्षेत्र में एक किराये के मकान में रहे थे।

पुलिस ने बताया कि बुधवार को गिरफ्तार किए गए पांच लोगों की पहचान महबूब खान, जाकिर खान, अहमद खान, सलीक और नजमा (महबूब की मां) के रूप में की गई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा, भद्रक, राउरकेला, सिमी, आतंकी, एसटीएफ, Odisha, Bhadrak, Raurkela, SIMI, Terrorist, STF
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com