विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2015

झारखंड के हजारीबाग में एटीएम से 38 लाख रुपये लूटे

झारखंड के हजारीबाग में एटीएम से 38 लाख रुपये लूटे
प्रतीकात्मक तस्वीर
हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में अज्ञात लुटेरों ने स्टेट बैंक के एटीएम से गुरुवार को 38 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने बताया है कि लुटेरों ने पासवर्ड के जरिये एटीएम को खोला और रुपये लूट लिए। लूट की यह वारदात डेमोटांड नाम की जगह पर हुई, जो रांची से 110 किलोमीटर दूर है।

पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए अभियान चला रखा है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को आशंका है कि लुटेरों को एटीएम के पिन नंबर की जानकारी इसमें पैसा डालने वालों से मिली होगी।

ऐसी ही एक अन्य घटना में लुटेरों ने कोडरमा जिले में भी एक एटीएम को लूटने की कोशिश की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड, हजारीबाग, Jharkhand, Hazaribagh, ATM Loot, एटीएम लूट