
मैसूर:
मैसूर राजघराने की गद्दी संभालने के करीब एक साल बाद यदुवीर कृष्णदत्ता चमराजा वोडेयार इस साल जून में विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। बॉस्टन यूनिवर्सिटी से स्नातक यदुवीर की होने वाली दुल्हन का नाम त्रिषिका कुमारी सिंह है, जो कि राजस्थान के डुंगरपुर राजघराने की बेटी है।
एक अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'अंबा विलास पैलेस में 27 जून को हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार यह शादी होगी, जिसमें कि दोनों राजघरानों के लोग मौजूद रहेंगे।' विवाह समारोह के अगले दिन 28 जून को मैसूर स्थित महल में एक भव्य दावत का भी आयोजन किया जाएगा।

यदुवीर गोपाल राज उर्स को वोडेयार शाही परिवार की कमान देने का फैसला रानी प्रमोदा देवी ने किया है, जिनके पति श्रीकंत दत्ता नरसिम्हा राजा वोडेयार का निधन 2013 में हुआ था। वोडेयार वंश के उत्तराधिकारी बनने के बाद उनका नाम बदलकर यदुवीर कृष्णदात्ता चामराज वोडेयार हो गया।
अर्थशास्त्र में स्नातक यदुवीर को पिछले साल मई में ताजपोशी हुई थी। इस भव्य समारोह में करीब एक हजार मेहमान शामिल हुए थे, जहां 40 पुजारियों ने उनका राजतिलक किया था।
एक अधिकारी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'अंबा विलास पैलेस में 27 जून को हिन्दू रीति-रिवाजों के अनुसार यह शादी होगी, जिसमें कि दोनों राजघरानों के लोग मौजूद रहेंगे।' विवाह समारोह के अगले दिन 28 जून को मैसूर स्थित महल में एक भव्य दावत का भी आयोजन किया जाएगा।

यदुवीर गोपाल राज उर्स को वोडेयार शाही परिवार की कमान देने का फैसला रानी प्रमोदा देवी ने किया है, जिनके पति श्रीकंत दत्ता नरसिम्हा राजा वोडेयार का निधन 2013 में हुआ था। वोडेयार वंश के उत्तराधिकारी बनने के बाद उनका नाम बदलकर यदुवीर कृष्णदात्ता चामराज वोडेयार हो गया।
अर्थशास्त्र में स्नातक यदुवीर को पिछले साल मई में ताजपोशी हुई थी। इस भव्य समारोह में करीब एक हजार मेहमान शामिल हुए थे, जहां 40 पुजारियों ने उनका राजतिलक किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यदुवीर कृष्णदत्ता चमराजा वोडेयार, मैसूर राजघराना, Indian Royal Wedding, शाही शादी, Mysuru Prince Wedding, Yaduveer Weds Trishika