विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2016

गोवा : लड़के से बात करने पर बाप ने अपनी दो बेटियों को चाकू घोंपा, एक की मौत

गोवा : लड़के से बात करने पर बाप ने अपनी दो बेटियों को चाकू घोंपा, एक की मौत
पणजी: पणजी में घर के पड़ोस में रहने वाले एक लड़के से बात करने पर 52 वर्षीय पिता ने अपनी दो बेटियों को कथित तौर पर चाकू मार दिया, जिसमें से एक की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि शिकायत के मुताबिक, अपनी 20 वर्षीय और 17 वर्षीय बेटियों को लड़के से बात करते देखकर शंकर गुस्से में आ गया और दोनों को मंगलवार रात चाकू मार दिया। पुलिस ने कहा कि सुजाता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी छोटी बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

आरोपी शंकर रेड्डी ने पुलिस के सामने खुद समर्पण कर दिया, जिसके बाद उसे आज सत्तारी ताल्लुका के होंडा गांव की वालपोई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पणजी, पिता ने बेटियों को चाकू घोंपा, गोवा, वालपोई पुलिस, Man Stabs Daughters, Valpoi Police, Girls Stabbed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com