केरल के इर्नाकुलम जिले में सोमवार को एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में एक 40 साल से ऊपर की कुछ उम्र की महिला की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि महिला की एक बैंक में शीशे के बंद दरवाजे से टकरा जाने से मौत हो गई. महिला इतनी जल्दी में थीं कि उन्होंने शीशे के बंद दरवाजे पर ध्यान नहीं दिया. बीना पॉल नाम की यह महिला सोमवार को अपने काम से बैंक गई थीं, इसी दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ वो और अपनी जान गंवा बैठीं. यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई.
पेरुम्बवूर के एक पुलिस अधिकारी सी जयकुमार ने बताया कि सोमवार को बीना पॉल इर्नाकुलम के पेरुम्बवूर के एक बैंक गई थीं. बैंक में अंदर जाने के बाद बाद वो अचानक अपनी कार में से कुछ सामान लेने के लिए जल्दी से दरवाजे की ओर बढ़ीं. वो इतनी जल्दी में थीं कि उन्हें शीशे के बंद दरवाजों का ख्याल नहीं रहा और वो इससे टकरा गईं. उनका सिर दरवाजे से तेज से टकराया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दरवाजे का शीशा चकनाचूर हो गया.
वीडियो में दिख रहा है कि टक्कर लगने से पॉल संतुलन खो बैठीं और वहीं जमीन पर बैठ गईं. संभव है कि इसी वक्त उनके पेट में शीशे के कई टुकड़े चुभ गए, जिससे उनके पेट के अंदरूनी हिस्से में गंभीर चोटें आईं. वो चोट लगने के बाद अपने पेट पर हाथ रखे हुए उठीं. जहां वो गिरी थीं, वहां फर्श पर खून दिखाई दे रहा था. उन्हें बैंक में मौजूद कुछ लोगों ने पकड़कर एक कुर्सी पर बिठाया, जिसके थोड़ी देर बाद कुछ लोग उन्हें एक कपड़े से ढंककर उठाए हुए बाहर जाते हुए दिख रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि उस वक्त बैंक में तीन महिला कर्मचारी काम कर रही थीं. पहले तो उन्हें अंदाजा नहीं लगा कि कितना गंभीर हादसा हो चुका है. जब उन्हें समझ आया, तो उन्होंने पॉल को करीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई.
मामले में जांच हो चुकी है. पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को शव परिवार को सौंप दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं