केरल : बड़े पुलिस अधिकारी का नाबालिग बेटा सरकारी वाहन चलाते हुए कैमरे पर दिखा

केरल : बड़े पुलिस अधिकारी का नाबालिग बेटा सरकारी वाहन चलाते हुए कैमरे पर दिखा

केरल कोर्ट ने पुलिस को आईजी राजपुरोहित के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है

त्रिशुर:

केरल में एक 16 साल के लड़के को कार चलाते हुए कैमरे पर देखा गया है। यह कोई आम वाहन नहीं था, यह एक बड़े पुलिस अधिकारी की कार थी और उनका नाबालिग बेटा इसे चला रहा था। अब केरल के जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट ने पुलिस को आईजी सुरेश राजपुरोहित के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए हैं। उन पर अपने नाबालिग बेटे को वाहन चलाने की अनुमति देने का आरोप लगाया गया है जबकि नियम के अनुसार 18 साल और उसके बाद ही कानूनी तौर पर वाहन चलाया जा सकता है। विशेष तौर पर सरकारी गाड़ियों पर कुछ ही लोगों की पहुंच रहती है और उसे भी चुनिंदा कर्मचारियों को ही चलाने की अनुमति है। ऐसे में एक बड़े अफसर की आधिकारिक गाड़ी को नाबालिग बेटे द्वारा चलाए जाने की खबर आग की तरह फैल गई है।
 


हालांकि अभी तक इस मामले में केरल पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस अफसरों ने एनडीटीवी को जानकारी दी है कि इस मामले में से संबंधित आदेश उन तक नहीं पहुंचे हैं। गौरतलब है कि आईजी राजपुरोहित, त्रिशुर स्थित पुलिस अकादमी के निदेशक हैं। उनके बेटे को अकादमी के अंदर कार चलाते हुए कैमरे पर देखा गया। सफेद एसयूवी को चलाते हुए नाबालिग का फुटेज मोबाइल फोन पर शूट किया गया है और इस महीने के शुरूआत में इसकी क्लिप मीडिया को भेज दी गई। हालांकि अभी तक साफ  नहीं हो पाया है कि यह फिल्म किसने बनाई और वीडियो किसने भेजे हैं। स्थानीय टीवी चैनलों द्वारा फुटेज चलाए जाने के बाद केरल के गृहमंत्री रमेश चेन्नीथाला ने मामले में जांच के आदेश दिए थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com