विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2017

मैसूर में एक युवती ने अपने नाना-नानी को बंद कर घर में लगाई आग

मैसूर में एक युवती ने अपने नाना-नानी को बंद कर घर में लगाई आग
इस घटना में दोनों बुजुर्गों को बचा लिया गया
बेंगलुरु: मैसूर पुलिस को 22 साल की उस लड़की के बयान का इंतज़ार है जिसने अपने नाना-नानी को घर में बंद कर बाहर से आग लगा दी और खुद भाग खड़ी हुई. बुज़ुर्गों की चीख़ सुनकर पड़ोसी वहां जमा हो गए और उन्होंने दोनों को बचा लिया. पूछताछ से पता चला कि उनकी लगभग 22 साल की नातिन ने उन्हें बांध कर घर में आग लगाई थी क्योंकि उन दोनों के मुताबिक उनकी नातिन को शराब और नशे की लत है जिससे ये दोनों काफी चिंतित थे. इसलिए ये दोनों अपनी नातिन को बराबर ऐसा करने से मना करते जिससे वो चिढ़ गयी और उसने इन दोनों को घर में बंद कर आग लगा दी.

हालांकि इस घटना के बावजूद नाना-नानी ने अपनी नातिन के ख़िलाफ़ पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया. पुलिस का कहना है कि लड़की से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपी लड़की के पिता बेंगलुरु में रहते हैं और उसकी मां अबतक की जानकारी के मुताबिक अब इस दुनिया में नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नाटक, Karnataka, मैसूर, Mysore