जयपुर:
राजस्थान के उदयपुर जिले के झाडोल थाना इलाके में शनिवार को एक अनियंत्रित जीप के पलट जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और तेरह अन्य घायल हो गए।
झाडोल पुलिस के अनुसार पहाड़ी के खतरनाक मोड़ पर ड्राइवर द्वारा नियंत्रण खोने से जीप पलट गई, जिससे जीप में सवार 18 लोग घायल हो गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को झाडोल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज दौरान पांच लोगों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान हो गई है। घायलों में से एक की हालत नाजुक है। जीप में सवार लोग मांदडी में एक समारोह में भाग लेने के बाद कंथारिया गांव लौटते समय यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
झाडोल पुलिस के अनुसार पहाड़ी के खतरनाक मोड़ पर ड्राइवर द्वारा नियंत्रण खोने से जीप पलट गई, जिससे जीप में सवार 18 लोग घायल हो गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायलों को झाडोल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में इलाज दौरान पांच लोगों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान हो गई है। घायलों में से एक की हालत नाजुक है। जीप में सवार लोग मांदडी में एक समारोह में भाग लेने के बाद कंथारिया गांव लौटते समय यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं