
गोवा के मुख्यमंत्री लक्षमीकांत पारसेकर ने सड़क हादसे में घायल एक महिला की मदद की (फाइल फोटो).
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे लक्ष्मीकांत पारसेकर
मुख्यमंत्री के वाहनों के काफिले के आगे हुई दुर्घटना
काफिले की एक कार से महिला को अस्पताल ले जाया गया
पारसेकर अपने विधानसभा क्षेत्र मानड्रेम में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे और सड़क हादसे की वजह से उनका काफिला रूक गया. मुख्यमंत्री ने अपने सुरक्षाकर्मियों को घायल महिला की मदद करने के लिए कहा जिसके बाद उसे गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
पुलिस निरीक्षक सिद्धनाथ शिरोडकर ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘महिला का दोपहिया वाहन एक निजी वाहन से टकरा गया. यह हादसा मुख्यमंत्री के वाहनों के काफिले के आगे हुआ.’’ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पारसेकर उस महिला की मदद के लिए खुद अपनी कार से नीचे उतरे.
हादसे में महिला को मामूली रूप से चोट लगी है. उसके मुख्यमंत्री के काफिले की एक कार से अस्पताल ले जाया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गोवा, पणजी, मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, सड़क दुर्घटना, महिला घायल, Goa, Panji, CM Laxmikant Parsekar, Road Accident, Woman Injured