विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2016

प्रेमी के साथ कथित रूप से आपत्तिजनक हाल में देखा तो बहन को पीट-पीटकर मार डाला

प्रेमी के साथ कथित रूप से आपत्तिजनक हाल में देखा तो बहन को पीट-पीटकर मार डाला
प्रतीकात्मक चित्र
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गुरुवार को एक लड़की की उसके चार भाइयों ने गुस्से में पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले के पीछे झूठी शान की खातिर हत्या की आशंका जताई गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र में भाइयों ने जानवरों को बांधने वाले बाड़े में अपनी बहन को उसके प्रेमी के साथ कथित रूप से आपत्तिजनक हालत में देख लिया। गुस्से में आकर चारों भाइयों ने दोनों को बांधकर पीटा।

उन्होंने बताया कि मौका पाकर प्रेमी वहां से भाग गया। उसके साथ भागने की कोशिश करने पर लड़की को उसके भाइयों ने इतना पीटा कि वह लहूलुहान हो गई। लड़की को बचाने की कोशिश में उसकी मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई।

सूत्रों ने बताया कि मां-बेटी को बेहोशी की हालत में अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान लड़की की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) यमुना प्रसाद ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बरेली, ऑनर किलिंग, लड़की की हत्या, हत्यारे भाई, प्रेमी की पिटाई, Bareilly, Honour Killing, Girl Murdered, Brothers Kill Sister
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com