जिले में सील किए गए सभी 12 हॉटस्पॉट इलाकों में अब रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं होम डिलीवरी के माध्यम से समस्त नागरिकों को प्राप्त होती रहेंगी. जिला पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बारे में जानकारी दी. कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए सभी चिन्हित 12 हॉटस्पॉट सील करने और उन स्थानों पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और आपूर्ति के संबंध में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. सभी नागरिक अपने अपने घरों में रहेंगे. सभी स्थानों पर रोजमर्रा की जरूरी वस्तुयें सब्जियां, फल, दूध व दवाएं आदि तथा अन्य आवश्यक सामग्री होम डिलीवरी के माध्यम से सभी क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जाएगी.
उन्होंने कहा कि जनपद में खाद्य सामग्री व अन्य जरूरत की सभी वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं तथा किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है. उन्होंने सभी से लॉकडाउन को सफल बनाने में पूर्ववत सहयोग की अपील की है. बता दें, कोरोनोवायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच यूपी सरकार ने 15 जिलों के सर्वाधिक प्रभावित हिस्सों को पूरी तरह से सील कर दिया है. इसके बाद यूपी सरकार की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 343 है, इनमें 187 निजामुद्दीन मरकज से जुड़े मामले हैं.
Coronavirus: अब यूपी में बिना फेसकवर के सड़क पर कोई दिखा तो होगी कार्रवाई
वहीं, 26 लोगों को इलाज से बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि जिन इलाकों को हॉटस्पॉट चुना गया है वहां बैंक, एटीएम भी बंद रहेंगे. वहां मीडियाकर्मियों को जाने की भी इजाजत नहीं होगी. इसके साथ-साथ जिन 15 जिलों को सील किया गया है वहां किसी को भी बाहर निकलने के लिए चेहरे को पूरी तरह ढकना होगा, चाहे वह मास्क या गमछा किसी और तरह से यह भी बताया गया कि इन हॉटस्पॉट्स में लोगों को एक इलाके से दूसरे इलाके में जाने की अनुमति नहीं होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं