रोहतक:
देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 60 किलोमीटर दूर हरियाणा के रोहतक में एक दिल दहला देने वाली घटना में गैंगरेप के पांच आरोपियों ने तीन साल बाद उसी दलित युवती को कथित रूप से अगवा कर उसके साथ फिर गैंगरेप किया, और उसे मरने के लिए झाड़ियों में फेंककर भाग गए।
20-वर्षीय दलित युवती के परिजनों ने बताया, सभी आरोपी 20 से 30 साल की उम्र के हैं, और फिलहाल जमानत पर आज़ाद हैं। वे उनसे वर्ष 2013 के पिछले गैंगरेप मामले में समझौता करने के लिए दबाव डाल रहे थे, और उन्होंने इसी बात की सज़ा इस लड़की को दी कि वह कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा लड़ रही है।
युवती ने NDTV को बताया, "मैं कॉलेज से बाहर आई थी, और ये पांच लोग कार में थे... तीन लोग कार के भीतर बैठे थे, और दो बाहर खड़े थे..." पीड़िता के अनुसार, इसके बाद उन्होंने उसे कार में खींच लिया, उसे नशीली दवा पिला दी, और उसकी बेहोशी की हालत में उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने बताया कि उसके बाद वे उसे झाड़ियों के पास फेंककर चले गए।
तीन साल पहले हुई गैंगरेप की वारदात के बाद रोहतक में आकर बस गए पीड़िता के परिवार के मुताबिक, पांचों आरोपी, जो ऊंची जाति के हैं, परिवार को 50 लाख रुपये लेकर मामले में समझौता करने के लिए धमका रहे थे। पीड़िता की मां ने बताया, "हम भिवानी में रहा करते थे... वारदात के बाद हम खु को इन लोगों से बचाने के लिए भागकर रोहतक आ गए थे... मैं अपने बच्चों को पढ़ाना चाहती थी..."
पुलिस का कहना है कि युवती को रोहतक के सुखपुरा चौक इलाके में झाड़ियों में पड़ा पाया गया, और फिर उसने शिकायत दर्ज कराई, और अब वह अस्पताल में है। पुलिस अधिकारी गरिमा ने कहा, "हम एफआईआर दर्ज करेंगे... आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम भिवानी भेज दी गई है..."
20-वर्षीय दलित युवती के परिजनों ने बताया, सभी आरोपी 20 से 30 साल की उम्र के हैं, और फिलहाल जमानत पर आज़ाद हैं। वे उनसे वर्ष 2013 के पिछले गैंगरेप मामले में समझौता करने के लिए दबाव डाल रहे थे, और उन्होंने इसी बात की सज़ा इस लड़की को दी कि वह कोर्ट में उनके खिलाफ मुकदमा लड़ रही है।
युवती ने NDTV को बताया, "मैं कॉलेज से बाहर आई थी, और ये पांच लोग कार में थे... तीन लोग कार के भीतर बैठे थे, और दो बाहर खड़े थे..." पीड़िता के अनुसार, इसके बाद उन्होंने उसे कार में खींच लिया, उसे नशीली दवा पिला दी, और उसकी बेहोशी की हालत में उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने बताया कि उसके बाद वे उसे झाड़ियों के पास फेंककर चले गए।
तीन साल पहले हुई गैंगरेप की वारदात के बाद रोहतक में आकर बस गए पीड़िता के परिवार के मुताबिक, पांचों आरोपी, जो ऊंची जाति के हैं, परिवार को 50 लाख रुपये लेकर मामले में समझौता करने के लिए धमका रहे थे। पीड़िता की मां ने बताया, "हम भिवानी में रहा करते थे... वारदात के बाद हम खु को इन लोगों से बचाने के लिए भागकर रोहतक आ गए थे... मैं अपने बच्चों को पढ़ाना चाहती थी..."
पुलिस का कहना है कि युवती को रोहतक के सुखपुरा चौक इलाके में झाड़ियों में पड़ा पाया गया, और फिर उसने शिकायत दर्ज कराई, और अब वह अस्पताल में है। पुलिस अधिकारी गरिमा ने कहा, "हम एफआईआर दर्ज करेंगे... आरोपियों की तलाश के लिए एक टीम भिवानी भेज दी गई है..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दलित युवती से गैंगरेप, रोहतक गैंगरेप, हरियाणा में गैंगरेप, गैंगरेप पीड़िता से फिर गैंगरेप, सामूहिक बलात्कार, Dalit Woman Gang Raped, Rohtak Gang Rape, Haryana, Sexual Assault, Haryana Gang Rape