विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2017

फरीदाबाद में 42 पुलिसवाले ही निकले बिजली चोर, सभी पर 15 लाख रुपये का जुर्माना ठोंका

फरीदाबाद में 42 पुलिसवाले ही निकले बिजली चोर, सभी पर 15 लाख रुपये का जुर्माना ठोंका
बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने वाले इन पुलिसकर्मियों पर करीब 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)
फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में बिजली चोरी पकड़ने के लिए निकली बिजली विभाग की सतर्कता टीम उस समय भौचक्‍की रह गई, जब बिजली चोर पुलिसवाले ही निकले. दरअसल, इस छापेमारी में 42 पुलिसकर्मियों के घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई.

बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने वाले इन पुलिसकर्मियों पर करीब 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. विभाग उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की तैयारी में है.

उपाधीक्षक सतर्कता, जितेश मल्होत्रा का कहना है कि बिजली चोरी के मामले में पकड़े गए सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. सरकारी आवासों की भी जांच की जाएगी. इस छापेमारी की एक रिपोर्ट तैयार कर पुलिस आयुक्त डॉ. हनीफ कुरैशी के साथ बिजली निगम के प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपूर को भेजी जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: