विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2016

उज्जैन : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत

उज्जैन : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
उज्जैन (मध्य प्रदेश): जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर आगर रोड पर शुक्रवार दोहपर एक डंपर ट्रक और जीप में भिड़ंत होने से जीप सवार एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोहर वर्मा ने बताया कि महिदपुर निवासी पालीवाल परिवार के लोग जीप से सिंहस्थ में शामिल होने के लिए उज्जैन आ रहे थे। तभी उल्टी दिशा से आ रहे डंपर ट्रक से जीप की आमने सामने की टक्कर हो गई।

उन्होंने कहा कि हादसे में पालीवाल परिवार के 11 लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक केवल पांच छह शवों की शिनाख्त हो सकी है। वर्मा ने बताया कि हादसे के बारे में विस्तृत विवरण फिलहाल नहीं मिला है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, उज्जैन, पालीवाल परिवार, सड़क हादसा, Madhya Pradesh, Ujjain, Paliwal Family, Road Accident