विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2016

भिवंडी में इमारत ढहने से आठ लोगों की मौत हुई, न कि नौ : कलेक्टर

भिवंडी में इमारत ढहने से आठ लोगों की मौत हुई, न कि नौ : कलेक्टर
भिवंडी में इमारत ढहने से आठ लोगों की मौत हुई
ठाणे: भिवंडी शहर में रविवार को इमारत ढहने से कुल आठ लोगों की मौत हुई थी. यह बात जिला प्रशासन ने स्पष्ट की है. पहले इस घटना में नौ लोगों के मरने की खबरें मिल रही थीं.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘मृतकों की संख्या को लेकर इसलिए असमंजस की स्थिति पैदा हुई क्योंकि एक शव को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में ले जाया गया और दोनों अस्पतालों के रिकॉर्ड में उसका जिक्र पाया गया. मृतक की कुल संख्या आठ है.’

जिला कलेक्ट्रेट ने प्रभावित परिवारों की वित्तीय मदद के लिए मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय और राहत और पुनर्वास विभाग को भेजी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भिवंडी, Bhiwandi, ठाणे, Thane, Bhiwandi Building Collapse
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com