विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2016

ठंड के चलते गाजियाबाद में आठवीं क्लास तक के स्कूल तीन दिन बंद रहेंगे

ठंड के चलते गाजियाबाद में आठवीं क्लास तक के स्कूल तीन दिन बंद रहेंगे
प्रतीकात्मक चित्र
गाजियाबाद: गाजियाबाद में कक्षा आठवीं तक के सभी सरकारी स्कूल क्षेत्र में अत्यधिक ठंड के चलते अगले तीन दिन तक बंद रहेंगे और 23 जनवरी को खुलेंगे। जिलाधिकारी विमल कुमार शर्मा ने कहा कि इस संबंध में एक सरकारी आदेश जारी कर दिया गया है, जिसमें सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त स्कूल शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है, क्योंकि शीतलहर में बच्चे बीमार पड़ सकते हैं। निजी और पब्लिक स्कूलों के प्रबंधनों को ऐहतियाती कदम के तौर पर एक परामर्श जारी किया गया है कि वे तीन दिन स्कूल बंद रखें। शर्मा ने कहा कि ये संस्थान इस संबंध में निर्णय करने को मुक्त हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गाजियाबाद, स्कूलों की छुट्टी, ठंड, सर्दी, Ghaziabad, Schools Closed, Cold Wave