विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2015

बुलंदशहर पालिका बोर्ड की बैठक में जमकर बवाल, सड़क तक पहुंची मारपीट

बुलंदशहर पालिका बोर्ड की बैठक में जमकर बवाल, सड़क तक पहुंची मारपीट
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पालिका बोर्ड की मासिक बैठक में जमकर बवाल हुआ। कुछ सभासदों ने एग्ज़िक्यूटिव ऑफ़िसर और पालिका अध्यक्ष पर घोटाले के आरोप लगाए, जिसके बाद सभासद और पालिका के कर्मचारी आपस में भिड़ गए। जमकर मारपीट हुई और कुर्सी-मेज़ों को निशाना बनाया गया। (देखें वीडियो)


मारपीट यहीं नहीं थमी, बल्कि सड़क तक आ गई। इस मारपीट में 5-6 सभासद और पालिका कर्मचारी ज़ख्मी हुए हैं। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि किसी पक्ष की तरफ से पुलिस में रिपोर्ट नहीं लिखाई गई है।

एग्ज़िक्यूटिव ऑफ़िसर को कुछ दिन पहले घोटाले के आरोपों के बाद सस्पेंड भी किया गया था, लेकिन फिर उनकी बहाली कर दी गई, जिससे सभासद नाराज़ थे और वो नाराज़गी इस हंगामे में तब्दील हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बुलंदशहर, पालिका बोर्ड, उत्तर प्रदेश, सभासद, मारपीट, Bulandshahr, Palika Board, Uttar Pradesh, Clash
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com