बिहार : बैंक लूट मामले में दो गिरफ्तार, करीब डेढ़ लाख रुपये और छह पिस्तौल बरामद

बिहार : बैंक लूट मामले में दो गिरफ्तार, करीब डेढ़ लाख रुपये और छह पिस्तौल बरामद

सांकेतिक तस्वीर

हाजीपुर:

बिहार के वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में गत 24 फरवरी को एक बैंक लूट कांड में संलिप्त दो अपराधियों को शुक्रवार शाम गिरफ्तार करके उनके पास से लूटी गई राशि में से 1.45 लाख रुपये, छह पिस्तौल और लूट के दौरान इस्तेमाल की गई एक कार पुलिस ने जब्त की है।

पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के नाम बैजू कंहार और उदय कुमार हैं। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों ने हाजीपुर के दौलतपुर गांव स्थित एक्सिस बैंक की एक शाखा से गत 24 फरवरी को 8.26 लाख रुपये लूट लिए थे।

राकेश ने बताया कि इस सिलसिले में शुक्रवार को 45 हजार रुपये और उक्त कार के साथ गिरफ्तार किए गए उदय कुमार की निशानदेही पर बैजू कंहार को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से एक लाख रुपये, छह पिस्तौल और 28 कारतूस जब्त किए गए।

उन्होंने बताया कि इन लोगों की गत 21 अप्रैल को पड़ोसी जिला मुजफ्फरपुर में भी एक्सिस बैंक की एक शाखा में लूट मामले में संलिप्ता रही है। राकेश ने बताया कि बैजू कंहार, जिसकी कई हत्या एवं बैंक डकैती के मामलों में पूर्व से तलाश थी पिछले दशक से फरार था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com