विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2017

भदोही : तेज रफ्तार दो बाइक ट्रैक्टर से भिड़ीं, तीन की मौत, दो घायल

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

भदोही : तेज रफ्तार दो बाइक ट्रैक्टर से भिड़ीं, तीन की मौत, दो घायल
प्रतीकात्मक फोटो
भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही के सुरयावा थाना इलाके में दो मोटरसाइकिल सड़क पर खड़े एक ट्रैक्टर से भिड़ गयी जिससे तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है.

क्षेत्राधिकारी अभिषेक पांडेय ने आज बताया की घटना शुक्रवार आधी रात को यहां छनौरा गांव के पास उस वक़्त हुई जब अनिल गौतम, प्रदीप गौतम, अजय गौतम, विशाल गौतम और बाबू अपने एक रिश्तेदार के यहाँ से तेरहवीं कार्यक्रम से अपने घर पकरी कला गांव लौट रहे थे. पांचों भाई दो मोटरसाइिकल पर सवार थे.

उत्तर प्रदेश: सामूहिक दुष्कर्म में पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता के बेटे सहित 4 को उम्रकैद

तेज़ रफ़्तार दोनों बाइक सामने से आ रही एक ट्रक की हेडलाइट से असंतुलित होकर सड़क पर बेतरतीब खड़े एक ट्रैक्टर से टकराईं और उसी में घुस गईं, जिससे अनिल और प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अजय की आज सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई.

VIDEO- ...और जब भदोही में डिंपल यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं दो घायलों में विशाल की हालत गंभीर है। सभी की उम्र 19 साल से 22 साल के बीच है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com