विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2020

लॉकडाउन में शादी के लिए दीवाना अब्दुल्ला! बांग्लादेश से पाकिस्तान जा रहा था, अटारी बॉर्डर पर पकड़ा गया

नयनमिया अब्दुल्ला कराची की महिला से शादी करने की चाहत में अवैध रूप से भारत में घुसा और बॉर्डर पार कर पाकिस्तान जाने की कोशिश में पंजाब में अटारी सीमा पर पकड़ लिया गया.

लॉकडाउन में शादी के लिए दीवाना अब्दुल्ला! बांग्लादेश से पाकिस्तान जा रहा था, अटारी बॉर्डर पर पकड़ा गया
बांग्लादेश से पाकिस्तान जाने के लिए भारत में अवैध तौर पर घुसा युवक. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कराची की महिला से करनी थी शादी
भारत में अवैध रूप से घुसा था
अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान में घुसना चाहता था युवक
अमृतसर:

सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी महिला से दोस्ती और फिर उसे दिल दे बैठने के बाद बांग्लादेशी युवक कोरोनावायरस लॉकडाउन में भी सारी मुश्किलें भुलाकर शादी करने के इरादे से किसी भी तरह पाकिस्तान पहुंचने की कोशिश करता रहा. हालांकि, बाद में भारत-पाकिस्तान के अटारी बॉर्डर पर उसे पकड़ लिया गया. 20 साल का नयनमिया अब्दुल्ला कराची की महिला से शादी करने की चाहत में अवैध रूप से भारत में घुसा और फिर जब वह बॉर्डर पार कर पाकिस्तान जाने के लिए पंजाब पहुंचा तब उसे अटारी सीमा पर पकड़ लिया गया और उसकी योजना धरी की धरी रह गई.

नयनमिया अब्दुल्ला ने पुलिस को बताया कि उसने तब यह मुश्किल सफर करने की ठानी जब महिला ने बांग्लादेश आने में असमर्थता जताई और शादी के लिए उसे पाकिस्तान आने को कहा. पुलिस ने बुधवार को बताया कि अब्दुल्ला पहले किसी तरह कोलकाता पहुंचा और फिर लगभग दो हफ्ते पहले अमृतसर आया. वह बांग्लादेश में शरियतपुर जिले के बेपारी पाड़ा गांव का रहने वाला है.

पुलिस के अनुसार अब्दुल्ला अटारी पर आने से पहले अमृतसर में कई जगहों पर ठहरा. रविवार रात को अटारी पर समेकित चेक पोस्ट के एग्जिट गेट पर सीमा सुरक्षा बल ने उसे धर लिया. पुलिस के मुताबिक, उसके पास न तो पासपोर्ट थे और न ही पाकिस्तान जाने के लिए जरूरी इजाजत और यात्रा दस्तावेज. पूछताछ के दौरान उसने जांचकर्ताओं को बताया कि वह कराची की एक महिला से मिलने के पाकिस्तान जा रहा था जिससे वह मोहब्बत करता है.

पुलिस के अनुसार बांग्लादेश में स्नातक की पढ़ाई कर रहा यह किशोर छह महीने महीने सोशल मीडिया पर इस महिला के संपर्क में आया था. बाद में वह उससे प्यार करने लगा और उसने उससे शादी करने की ठानी. दोनों वीडियो कॉल से एक दूसरे के संपर्क में थे.

वीडियो: पंजाब सरकार ने 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: