विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2016

गुड़गांव में शनिवार को चले 'रोमियो मुक्त' अभियान में 76 गिरफ्तार

गुड़गांव में शनिवार को चले 'रोमियो मुक्त' अभियान में 76 गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर
गुड़गांव: गुड़गांव पुलिस ने 'रोमियो मुक्त' अभियान के तहत महिलाओं से कथित तौर पर बदसलूकी करने वाले 76 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसीपी ममता खरब की निगरानी में सिटी पुलिस आयुक्त संदीप खिरवर के निर्देश पर शनिवार को अभियान चलाया गया.

आरोपियों पर सीआरपीसी की धारा 107-151 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें सेक्टर-29, सेक्टर-39 और डीएलएफ फेज दो थानों में रखा गया है.

खरब ने बताया, 'रात 10 बजे से तड़के दो बजे तक अभियान चलाया गया. रात एक बजे पब बंद होने के बाद अधिकतर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. या तो वे लड़कियों के साथ बदसलूकी कर रहे थे या आने-जाने वाली महिलाओं पर फब्तियां कस रहे थे.'

गुड़गांव पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध की पृष्ठभूमि में प्रत्येक मॉल के बाहर सादी वर्दी में तीन दर्जन पुलिसकर्मियों और 20 महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुड़गांव, पुलिस, रोमियो मुक्त अभियान, महिला, संदीप खिरवर, Romeo Free Drive, Gurgaon, Police, Woman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com