विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2018

त्रिपुरा खोवाई ज़िले के तेलियामुरा में नाबालिग के साथ रेप, कारोबारी गिरफ्तार

54 साल के इस आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.

त्रिपुरा खोवाई ज़िले के तेलियामुरा में नाबालिग के साथ रेप, कारोबारी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: देश में मासूमों के साथ रेप की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. त्रिपुरा खोवाई ज़िले के तेलियामुरा में 14 साल की बच्ची से बलात्कार के आरोप में एक कारोबारी को गिरफ़्तार किया गया है. आरोप है कि पिछले 2 महीने में उसने कई बार बच्ची से दुष्कर्म किया है. 54 साल के इस आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पहले अपने फार्म हाउस में लड़की के साथ दुष्कर्म किया उसके बाद उसे किसी से न बताने की धमकी दी. लेकिन इस बार लड़की ने अपनी एक दोस्त को बताया उसने उसे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने में मदद की.

उत्तर-प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर 3 बच्चियों से रेप, 4 से यौन उत्पीड़न

गौरतलब है कि हाल ही में मासूमों के साथ रेप के मामले में केंद्र सरकार ने एक अध्यादेश पास कर फांसी का सजा का नियम बनाया है. इसके मुताबिक 12 साल से कम बच्चों के साथ रेप का दोषी पाये जाने पर फांसी की सजा दी  जाएगी. 

वीडियो : मोदी के मंत्री का विवादित बयान

आपको बता दें कि कठुआ, सूरत और एटा जैसी तमाम जगहों में ऐसी वारदातों का अंजाम दिया गया है. हालांकि कुछ राजनीतिक दल केंद्र सरकार के इस अध्यादेश से विरोध में उतर आए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com