विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2017

मिजोरम में भारी बारिश से बाढ़ के हालात, 8 की मौत, 350 घर डूबे

असम को मिजोरम से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-54 लंगलेई, सियाहा, लांगतलाई, सेरछिप और चंफई जिलों में भूस्खलन की वजह से कई स्थानों से कट गया है.

मिजोरम में भारी बारिश से बाढ़ के हालात, 8 की मौत, 350 घर डूबे
ऐजल: मिजोरम के लंगलेई जिले के तलाबुंग में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन गए हैं. यहां 8 लोगों की मौत हो गई है और 6 अन्य लापता हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि असम को राज्य से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-54 लंगलेई, सियाहा, लांगतलाई, सेरछिप और चंफई जिलों में भूस्खलन की वजह से कई स्थानों से कट गया है.

राज्य के शहरी विकास और गरीबी उन्मूलन मंत्री जोडिंतलुआंगा ने कहा कि सोमवार से राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की वजह से करीब 350 घर डूब गए हैं. मंत्री ने कहा कि लंगलेई जिले के दक्षिण मरपारा और फैरंअंगकाई गांवों में 8 लोग मारे गए हैं और 6 अन्य लापता हैं.

खावथलांगतुईपुई नदी के पानी से तलाबुंग कस्बे में बाढ़ आ गई है, जिससे 74 इमारतें डूब गई हैं. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इलाके से 84 परिवारों को बचाया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com