विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2017

अरुणाचल प्रदेश में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस से दोनों सीटें छीनी

60-सदस्यीय राज्य विधानसभा में अब बीजेपी के 49 विधायक हो गए हैं.

अरुणाचल प्रदेश में हुए उपचुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस से दोनों सीटें छीनी
प्रतीकात्मक चित्र
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश की पाक्के कसांग और लिकाबली विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज करके दोनों सीटें कांग्रेस से हथिया ली है. इस तरह 60-सदस्यीय राज्य विधानसभा में अब बीजेपी के 49 विधायक हो गए हैं. पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) के नौ, कांग्रेस का एक विधायक और एक निर्दलीय विधायक है. पाक्के कसांग सीट पर बीजेपी के बी.आर वाघे ने 475 वोटों के कम अंतर से जीत दर्ज करके कांग्रेस के अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी और पूर्व उपमुख्यमंत्री कामेंग डोलो को पराजित किया. संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डीजे भट्टाचार्य ने बताया कि वाघे को 3,517 मत मिले, जबकि डोलो को 3,042 वोट प्राप्त हुए.

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल की सबांग सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने हासिल की जीत

लिकाबली सीट पर बीजेपी के कार्दो नेयिगयोर ने पीपीए के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी गुमके रिबा को 305 मतों से हराकर जीत दर्ज की. बीजेपी उम्मीदवार को 3,461 मत मिले, जबकि पीपीए उम्मीदवार को 3,156 वोट मिले. कांग्रेस उम्मीदवार मोदाम दिनी को केवल 362 मत मिले. इस सीट पर एकमात्र निर्दलीय उम्मीदवार सेंगो तेइपोडिया को 675 वोट हासिल हुए. इन सीटों पर 21 दिसंबर को हुए उपचुनाव में 68.5 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जोमदे केना का 4 सितंबर को निधन हो गया था, जिसके बाद लिकाबली सीट खाली हो गई थी. हाईकोर्ट ने 15 मार्च, 2014 को कामेंग डोलो के चुनाव को अमान्य घोषित कर दिया था, जिसके बाद पाक्के-केसांग सीट खाली हो गई थी.

VIDEO : चित्रकूट उपचुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को दी शिकस्त
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने उपचुनावों में जीत के लिए बीजेपी सदस्यों को बधाई दी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com