अरुणाचल प्रदेश में वायुसेना का हेलीकॉप्टर लापता, तीन लोग थे सवार

इस हेलीकॉप्टर को मूसलाधार बारिश से हुए भूस्खलन के कारण फंसे लोगों को निकालने के लिए लगाया गया था.

अरुणाचल प्रदेश में वायुसेना का हेलीकॉप्टर लापता, तीन लोग थे सवार

प्रतीकात्मक चित्र

नई दिल्ली:

अरुणाचल प्रदेश में बाढ़ पीड़ितों के बचाव के लिए भेजा गया वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर लापता हो गया है. इस पर चालक दल के तीन सदस्य सवार थे. यह हेलीकॉप्टर पपुम पारे जिले में सगाली के निकट गायब हो गया. मंगलवार को दोपहर बाद 3 बजकर 50 मिनट के बाद इसका एटीसी से कोई संपर्क नहीं हो पाया.

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल संबित घोष ने बताया कि राहत अभियान के पहले अत्याधुनिक हल्का हेलीकॉप्टर (एएलएच) का संपर्क दिन में 3 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरने के तुरंत बाद टूट गया. इस हेलीकॉप्टर को मूसलाधार बारिश से हुए भूस्खलन के कारण फंसे लोगों को निकालने के लिए लगाया गया था.

मुख्यमंत्री कार्यालय में सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. तलाशी और बचाव अभियान में हर मुमकिन मदद के लिए प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों से लापता हेलीकॉप्टर का पता लगाने में मदद करने को कहा गया है.

एक महीना पहले असम के तेजपुर में वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई भी लापता हो गया था और तीन दिनों की तलाशी अभियान के बाद असम और अरुणाचल की सीमा पर दुर्घटनाग्रस्त पाया गया था.

(इनपुट एजेंसी से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com