विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2019

कांवड़ियों को ‘हेल्मेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ नीति से छूट : नोएडा प्रशासन

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ‘‘हेल्मेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’’ नीति से कांवड़ियों और भक्तों को छूट रहेगी. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

कांवड़ियों को ‘हेल्मेट नहीं तो पेट्रोल नहीं’ नीति से छूट : नोएडा प्रशासन
प्रतिकात्मक चित्र
नोएडा:

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ‘‘हेल्मेट नहीं तो पेट्रोल नहीं'' नीति से कांवड़ियों और भक्तों को छूट रहेगी. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह घोषणा ऐसे समय की गई जब बुधवार को जिला प्रशासन ने हेल्मेट के बिना मोटरसाइकिल वालों को पेट्रोल देकर नीति का उल्लंघन करने पर ग्रेटर नोएडा के एक पेट्रोल पंप पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया था. 

कांवड़ मेला शुरू, तीन करोड़ कांवडियों के लिए हरिद्वार में ऐसे किए गए सुरक्षा इंतजाम

जिला आपूर्ति अधिकारी आर एन सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘जिला मजिस्ट्रेट बी एन सिंह के निर्देश पर, यह फैसला किया गया है कि ‘हेल्मेट नहीं तो पेट्रोल नहीं' नीति भक्तों और कांवड़ियों पर लागू नहीं होगी. जिले के सभी पेट्रोल पंपों से कहा गया है कि अगर कांवड़िये हेल्मेट के बिना भी हैं तो उन्हें पेट्रोल-डीजल दे दिया जाए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com