विज्ञापन

भारत अंतरराष्ट्रीय बागवानी एक्सपो में 3 दिन में हुआ 50 करोड़ का बिजनेस, फूल-पौधों की वैरायटी देख खिले लोगों के चेहरे

इस वर्ष एक्सपो में 100 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया और 200 से अधिक प्रकार के पौधों का प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की फूलों की दुर्लभ प्रजातियाँ और उच्च गुणवत्ता वाली बीजों की वेराइटी ने किसानों, उद्यमियों और बागवानी प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

भारत अंतरराष्ट्रीय बागवानी एक्सपो में 3 दिन में हुआ 50 करोड़ का बिजनेस, फूल-पौधों की वैरायटी देख खिले लोगों के चेहरे
नोएडा:

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहा भारत अंतरराष्ट्रीय बागवानी एक्सपो (India International Horticulture Expo) 2025 का आज शानदार समापन हुआ, जिसमें देश-विदेश के अग्रणी बागवानी विशेषज्ञों, उद्यमियों और कृषि व्यवसायियों ने भाग लिया. तीन दिवसीय एक्सपो 20 से 22 मार्च 2025 तक आयोजित किया गया था. इसमें 10 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया और 50 करोड रुपए से अधिक का व्यापार हुआ.

एक्सपो में कई वैरायटी के फूलों और बीज ने खींचा लोगों का ध्यान 

इस वर्ष एक्सपो में 100 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया और 200 से अधिक प्रकार के पौधों का प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार की फूलों की दुर्लभ प्रजातियाँ और उच्च गुणवत्ता वाली बीजों की वेराइटी ने किसानों, उद्यमियों और बागवानी प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

ये फूल, पौधे और बीज एक्सपो में रहे मौजूद 

एक्सपो में फूलों की विशेष प्रजातियाँ थी जिसमें गुलाब, गेंदा, ऑर्किड, ट्यूलिप, सूरजमुखी, लिली, कैक्टस फ्लावर और बोनसाई के पौधे शमिल थे जबकि हाईब्रिड सब्जियों के बीज, हाइड्रोपोनिक खेती के लिए विशेष बीज, ऑर्गेनिक बीज, मेडिसिनल प्लांट्स के बीज और विदेशी फलों के बीज भी एक्सपो में थे. इसके अलावा औषधीय पौधे (तुलसी, अश्वगंधा, एलोवेरा), फलदार पौधे (आम, अनार, ड्रैगन फ्रूट), सजावटी पौधे (बोन्साई, कैक्टस, मनी प्लांट) भी एक्सपो में आकर्षण का केंद्र रहें.

एक्सपो में कौन -कौन से स्टॉल्स थे?

एक्सपो में ऑर्गेनिक फार्मिंग उत्पादों के स्टॉल, जिसमें ऑर्गेनिक खाद, जैविक कीटनाशक और हाइड्रोपोनिक सिस्टम शामिल थे. इसके अलावा वर्टिकल गार्डन और रूफटॉप गार्डनिंग से जुड़े अत्याधुनिक उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगी थी. वहीं, हर्बल और औषधीय पौधों के स्टॉल भी थे. ये स्टाल आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा में रुचि रखने वालों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे.

विजिटर्स के आकर्षण का केंद्र रहा ये स्टाल 

भारत अंतरराष्ट्रीय बागवानी एक्सपो में ड्रैगन फ्रूट की खेती, हाइड्रोपोनिक गार्डनिंग सिस्टम और ऑर्गेनिक स्पाइसेज के स्टॉल ने विजिटर्स को खासा आकर्षित किया. इंडियन नर्सरीमेन एसोसिएशन के अध्यक्ष वाई पी सिंह ने कहा, "यह एक्सपो भारतीय बागवानी क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का मंच प्रदान करता है." इस साल एक्सपो में स्पेन, इराक और जाम्बिया दूतावासों के व्यापार सलाहकारों भी शामिल हुए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: